Advertisement
मुखिया के लिए 61 उम्मीदवारों ने भरे परचे
पंचायत चुनाव : चौथे दिन सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में समर्थकों की लगी रही भीड़ सरपंच के लिए 70, पंचायत समिति सदस्य के लिए 50 वार्ड सदस्य व पंच के लिए दर्जनों उम्मीदवारों ने किये नामांकन औरंगाबाद (नगर) : सदर प्रखंड में छह मई को होनेवाले पंचायत चुनाव के नामांकन के चौथे दिन विभिन्न पदों […]
पंचायत चुनाव : चौथे दिन सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में समर्थकों की लगी रही भीड़
सरपंच के लिए 70, पंचायत समिति सदस्य के लिए 50 वार्ड सदस्य व पंच के लिए दर्जनों उम्मीदवारों ने किये नामांकन
औरंगाबाद (नगर) : सदर प्रखंड में छह मई को होनेवाले पंचायत चुनाव के नामांकन के चौथे दिन विभिन्न पदों के लिए मंगलवार को सैकड़ों प्रत्याशियों ने नामांकन के परचे भरे. इसमें मुखिया के लिए 61, सरपंच के लिए 70, पंचायत समिति सदस्य के लिए 50 व वार्ड सदस्य व पंच के लिए दर्जनों उम्मीदवारों ने परचे भरे.
इनमे मुखिया पद के लिए परसडीह पंचायत से उषा देवी, गोविंद पासवान, खैराबिंद से पिंटू राज, राजेश कुमार सिंह, बबन राम, गुप्तेश्वर सिंह, अनिल सिंह, विजय सिंह, अजय सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, शमीम राजा, कृष्णमुरारी सिंह, पड़रावा से शक्ति कुमार रंजन, सत्येंद्र प्रसाद मेहता, रामकुमार सिंह, कुमार विकास, रामनारायण सिंह, इब्राहिमपुर से मिथिलेश सिंह, विकास कुमार सिंह, सुदामा सिंह,बृजमोहन कुमार सिंह, सुमित्रा देवी, बेला से शांति देवी, आशा देवी, सुमित्रा देवी, रीना देवी, रागनी देवी, खैरामिर्जा से सुरेंद्र पासवान, रामानंद पासवान, केदार रजक, जय रजक, जितेंद्र राम, वीरेंद्र कुमार, सुबेदार भुईयां, कर्मा भगवान से राकेश रंजन, रामपुकार पासवान, जम्होर से अलावती देवी, ओरा से अनिता देवी, रीना देवी, फुलमती देवी, सोनामती देवी, गीता देवी, पोखराहां से कमोदा देवी, मुन्ना देवी, कुरम्हा से कपिल कुमार शर्मा, अखिलेश सिंह, विनोद चौधरी, सुरंजय कुमार शर्मा, पोइवां से ललित प्रसाद, मथुरा प्रसाद, रामाधार चंद्रवंशी, रामजन्म चौहान, नौगढ से लाली देवी, फेसर से कमला देवी, राजवती देवी,शांति देवी, मीना देवी मंझार से रेणु देवी सहित अन्य लोगों ने नामांकन किया.
वहीं, सरपंच पद के लिए खैराबिंद से धर्मेंद्र मेहता, संतोषी देवी, रीना देवी, कर्मा भगवान से लालबहादुर सिंह, कांती देवी, किस्मती देवी, नौगढ से उमेश यादव, रामबली यादव, खैरा मिर्जा से जयकिशोर भगत, भिखारी प्रसाद, इब्राहिमपुर से रवींद्र कुमार, रीना देवी, लालती देवी, सावित्री देवी, पार्वती देवी, कुरम्हा से अरविंद कुमार, राजू महतो, मंझार से शिव जनम राम, दुर्गा यादव, परसडीह से रामजीत राम, सिकंदर पासवान, कृष्णा साव, राजेंद्र साव, रमेश राम, अल्फाक हुसैन, सूर्यमणी देवी, कविता देवी, किरण देवी, जम्होर से रामदुलार पासवान, गौरी देवी, पप्पू ज्वाला सिंह, फेसर से सुनील कुमार, कमला देवी, सविता देवी, विमला देवी, पड़रावा से संध्या देवी सहित अन्यप्रत्याशियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया.पंचायत समिति सदस्य के लिये पड़रावा पंचायत से कांती देवी, शिव कुमारी देवी, अनीता देवी, रामनारायण सिंह, इब्राहिमपुर से अजय पासवान, मुकेश पासवान, अरविंद कुमार, फेसर से नागेंद्र विश्वकर्मा, केदार प्रजापत, सत्येद्र साव, श्रवण कुमार विश्वकर्मा, पोइवां से सरपंच संघ के अध्यक्ष श्रृगांरी देवी, अनीता देवी, जनाका देवी, जम्होर से अशोक कुमार , अनिल अग्रवाल, मंजू देवी, कर्मा भगवान से पूर्व जिला पार्षद सदस्य राणा प्रताप सिंह, पंकज कुमार सिंह, शंकर चौधरी, सुनील पासवान सहित 50 लोगों ने नामांकन का परचा दाखिल किया. नामांकन को लेकर पूरे दिन गहमा-गहमी का माहौल रहा.
प्रत्याशियों व समर्थकों की भीड़ जुटी रही. इस दौरान पुलिस जवानों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. इस दौरान प्रत्याशियों ने उत्साह के रूप में घोड़े, गाजे-बाजे का भी दौर चला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement