35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक व स्‍कॉर्पियो की टक्कर में पांच घायल

औरंगाबाद (ग्रामीण) : राष्ट्रीय राज मार्ग-दो पर रफ्तार भरी ट्रक एक स्काॅर्पियो वाहन से टकरा गयी. इस घटना में एनटीपीसी परियोजना में कार्यरत दो इंजीनियर, एक सीनियर सुपरवाइजर सहित पांच लोग जख्मी हो गये. घटना सोमवार की सुबह बारुण थाना क्षेत्र के टेंगरा गांव के समीप घटी है. दुर्घटना में जख्मी हुए सीनियर सुपरवाइजर महेंद्र […]

औरंगाबाद (ग्रामीण) : राष्ट्रीय राज मार्ग-दो पर रफ्तार भरी ट्रक एक स्काॅर्पियो वाहन से टकरा गयी. इस घटना में एनटीपीसी परियोजना में कार्यरत दो इंजीनियर, एक सीनियर सुपरवाइजर सहित पांच लोग जख्मी हो गये. घटना सोमवार की सुबह बारुण थाना क्षेत्र के टेंगरा गांव के समीप घटी है. दुर्घटना में जख्मी हुए सीनियर सुपरवाइजर महेंद्र पांडेय, मैकेनिकल इंजीनियर राघवेंद्र गौतम, एचआर धीरज सिंह, सिविल इंजीनियर रोहित सिंह व मृनाल कुमार को स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया.
घटना की सूचना पाकर बिजली घर के अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी पहुंचे व अपने देखरेख में सभी का इलाज करवाया. ड्यूटी पर कार्यरत डाॅ सरताज अहमद ने प्रारंभिक इलाज के बाद अधिकांश जख्मियों को बेहतर इलाज के लिये पटना रेफर कर दिया. सभी जख्मी एनटीपीसी परियोजना में काम कर रही बैगिंग इंडिया लिमिटेड में कार्यरत थे. कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर एमके सिंह भी पहुंचे और घटना की जानकारी ली तथा जख्मियों को बाहर भेजा.
इधर, घटना से मिली जानकारी के अनुसार, बिजली घर में कार्यरत सभी पदाधिकारी अपने निवास स्थान सत्येंद्र नगर से स्काॅर्पियो जेएच 01 बीयू 7220 पर से परियोजना स्थल जा रहे थे.
टेंगरा गांव के समीप सामने से आ रहा ट्रक से स्काॅर्पियो टकरा गयी. घटना की सूचना बारुण पुलिस को भी दी गयी. पता चला है कि चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें