35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठीक नहीं दिख रही केंद्र व राज्य सरकारों की मंशा

परियोजना को जल्द शुरू कराने के लिए गोकुल सेना चलायेगी जनजागरण अभियान औरंगाबाद (नगर) : उत्तर कोयल नहर परियोजना को पूर्ण कराने के लिए सरकार द्वारा कोई कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा है. यही कारण है कि वर्षों से किसानो के खेतो में अच्छी फसल नहीं हो पा रही है. उक्त बातें बुधवार को […]

परियोजना को जल्द शुरू कराने के लिए गोकुल सेना चलायेगी जनजागरण अभियान
औरंगाबाद (नगर) : उत्तर कोयल नहर परियोजना को पूर्ण कराने के लिए सरकार द्वारा कोई कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा है. यही कारण है कि वर्षों से किसानो के खेतो में अच्छी फसल नहीं हो पा रही है. उक्त बातें बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान गोकुल सेना के प्रदेश अध्यक्ष संजीव नारायण सिंह ने कहीं.
श्री सिंह ने कहा कि परियोजना को पूर्ण कराने व कुटकु डैम में फाटक लगाने के लिए गोकुल सेना का एक शिष्टमंडल 30 जनवरी, 2015 को केंद्रीय मंत्री उमा भारती से मिला था. एक वर्ष पूरा होने के बाद 28 फरवरी, 2016 को किसानों का एक शिष्टमंडल दिल्ली गया था.
इस दौरान गत एक मार्च को केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, तीन मार्च को जल संसाधन मंत्री उमा भारती व पांच मार्च को वन पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावेडकर व विभागीय सचिव विनय श्रीवास्तव के साथ वार्ता हुई, लेकिन इस परियोजना के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. भारत सरकार परियोजना को पूर्ण करने की जिम्मेवारी बिहार सरकार पर डाल रही है.
लेकिन, हमें लगता है कि इस परियोजना को पूर्ण करने के प्रति केंद्र से लेकर बिहार व झारखंड सरकारों की मंशा ठीक नहीं है.
उन्होंने कहा कि गोकुल सेना ने निर्णय लिया है कि इस परियोजना को जल्द शुरू कराने के लिए गांव-गांव में जनजागरण अभियान चलाया जायेगा. सितंबर माह में सरकार के खिलाफ सड़क व रेलमार्ग को अनिश्चि›तकाल के लिए बाधित करेंगे. प्रेसवार्ता में महेंद्र गिरि, मंटू सिंह, भगीरथी सिंह, परमानंद सिंह, नवलेश कुमार, रुपेश कुमार व राजा कुमार सिंह आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें