पटना : बिहार के औरंगाबाद जिले से सऊदी अरब में कमाई के लिये गये दो युवकों को वहां प्रताड़ित किया जा रहा है. दोनों युवकों ने रोते हुए अपनी व्यथा का वीडियो ह्वाट्सएप के जरिये अपने परिवार को भेजा है. नौकरी के लिये अरब पहुंचे इन युवकों को नौकरी तो नहीं मिली लेकिन शारीरिक प्रताड़ना का शिकार जरूर होना पड़ा. इस मामले में परिजनों ने रालोसपा सांसद और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा से भी गुहार लगायी है. उपेंद्र कुशवाहा ने मामले पर कहा कि राज्य सरकार को भी इस मामले पर संज्ञान लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि वे भी विदेश मंत्रालय के सामने इस बात को उठाएंगे.
गौरतलब हो कि औरंगाबाद जिले के रफीगंज निवासी दोनों सगे भाई नीरज और ऊमाशंकर नौकरी के लिये सऊदी अरब के रियाद में गये. जहां उन्हें नौकरी तो नहीं मिली उल्टे उन्हें प्रताड़ित होना पड़ा. दोनों भाईयों के परिजनों ने बताया कि कथित कंपनी का मालिक कहता है कि ज्यादा हो हल्ला करोगे तो मारकर रेगिस्तान में फेंक देंगे. वीडियो में दोनों भाईयों ने रोते हुए बचाने की गुहार लगाई है. वीडियो वह कहते दिखाई दे रहे हैं कि उन्हें बचा लिया जाये. उनका पूरा शरीर मारपीट की वजह से काला पड़ गया है. दोनों भाई वीडियो में रोते हुए दिख रहे हैं. इससे पहले भी भारत से सऊदी गये कई युवकों के प्रताड़ना की बात सामने आ चुकी है.