35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आखिर कब बनेगा कर्मा रोड

रोड बनवाने के लिए मुहल्ले के लोग कई बार कर चुके हैं प्रदर्शन औरंगाबाद (सदर) : शहर का एक रिहायसी इलाका कर्मा की सड़क जर्जर स्थिति में है. मुहल्ले के लोगों ने बताया कि वर्षों से यहां की सड़क नहीं बनायी गयी है. बताते चले कि कर्मा रोड के अंतर्गत आनेवाले मुहल्ले में जन प्रतिनिधि, […]

रोड बनवाने के लिए मुहल्ले के लोग कई बार कर चुके हैं प्रदर्शन
औरंगाबाद (सदर) : शहर का एक रिहायसी इलाका कर्मा की सड़क जर्जर स्थिति में है. मुहल्ले के लोगों ने बताया कि वर्षों से यहां की सड़क नहीं बनायी गयी है. बताते चले कि कर्मा रोड के अंतर्गत आनेवाले मुहल्ले में जन प्रतिनिधि, बड़े संवेदक और कई सरकारी कर्मचारी रहते हैं.
लेकिन, यहां की सड़क की स्थिति देख ऐसा लगता है कि ये शहर का हिस्सा ही नहीं है. कर्मा रोड को बनाने के लिए मुहल्ले के लोगों ने कई बार प्रदर्शन भी कर चुके हैं. मुहल्ले के लोगों को समझा शायद अपनी समस्या को उच्च पदाधिकारियों व जन प्रतिनिधियों के सामने रखने का यह एक बेहतर जरीया साबित होगा. लेकिन, ऐसा कुछ नहीं हुआ. उनके प्रदर्शन के बाद मुहल्ले के लोगों पर मुकदमा किया गया. लेकिन सड़क नहीं बनी. आज भी लोग सड़क बनने के इंतजार में है.
प्रशासन नहीं चाहता सड़क बनवाना
मुहल्ले के विक्रम कुमार सिंह, अनिल कुमार सिन्हा, विनय कुमार सिन्हा, सरोज सिंह, आदित्य कुमार, मनीष कुमार व सोनू कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि जिला प्रशासन ही नही चाहती कि कर्मा रोड की सड़क बने.
जबकि, देखा जाये तो इस सड़क से आये दिन पुलिस पदाधिकारियों का काफिला पुलिस लाइन आता-जाता रहता है. परंतु इन्हें सड़क की जर्जर स्थिति नहीं दिखती. कर्मा रोड की सड़क कई जगहों से टूटी हुई है. इस रोड पर चलती गाड़ियां हिचकोले मारती है. अगर कोई बाइक सवार बिना हेलमेट के गुजरता है तो उसका पूरा सिर धूल से भर जाता है. वहीं, बिना ग्लास चढ़ाये कोई चारपहिया वाहन भी इस रोड से नहीं गुजर सकता. बड़े-बड़े बोल्डर सड़क पर है. कई बार दोपहिया चालक तो इस सड़क पर दुर्घटना का शिकार भी हो चुके हैं.
इसी रोड में हैं कई सरकारी कार्यालय व स्कूल
पुलिस लाइन का कार्यालय कर्मा रोड में ही स्थित है. इसके अलावा बिजली ऑफिस, वन विभाग, आरडब्ल्यूडी का सब डिवीजन सहित अन्य सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय है. वहीं, कर्मा रोड के मुख्य मार्ग पर आधा दर्जन स्कूल भी संचालित हैं. ऐसे में हर रोज सैकड़ों बच्चे स्कूल आते-जाते हैं.
स्कूल में बच्चो को अच्छी सेहत की नसीहत दी जाती है और बाहर आते ही वे अच्छे सेहत के संकट से घिर जाते हैं. बच्चे जब स्कूल से घर पहुंचते हैं तो धूल से भरे होते हैं. स्कूल संचालको ने भी कर्मा रोड की सड़क बनवाने का प्रयास किया. लेकिन, इस पर कोई सकारात्मक पहल नहीं हो पायी.
रुपये का है अभाव
इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सड़क की मरम्मत के लिए तत्कालीन जिलाधिकारी नवीन चंद्र झा द्वारा प्रस्ताव प्राप्त हुआ था. इसके आलोक में विभाग को पत्राचार किया गया था. लेकिन, रुपये का अभाव है. रुपये उपलब्ध होते ही सड़क की मरम्मत करायी जायेगी.
लोगों पर ही कर दिया गया मुकदमा
कर्मा रोड का एक हिस्सा वार्ड नंबर सात में आता है. मुहल्ले के लोगों ने सड़क निर्माण कराने के लिए बहुत प्रयास किया. लेकिन, जिले की प्रशासन व जन प्रतिनिधि ही आगे नहीं आये. सड़क निर्माण के लिए प्रदर्शन भी किया गया. लेकिन, नतीजा यह हुआ कि लोगों को मुकदमे में फंसा दिया गया. एसडीओ और नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी आश्वासन देकर खिसक लिये. एक साल बीतने जा रहा है. लेकिन, आज तक सड़क निर्माण के लिए कोई पहल नहीं की गयी.
विनोद ठाकुर, वार्ड पार्षद, वार्ड सात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें