Advertisement
शराब का जो हुआ शिकार उजड़ा उसका घर-संसार
साक्षर भारत मिशन के तहत जागरूकता रैली निकाल कर किया गया लोगों को जागरूक दाउदनगर (अनुमंडल) : नशा मुक्ति अभियान को लेकर साक्षर भारत मिशन के तहत जागरूकता रैली निकाली गयी. प्रखंड कार्यालय परिसर से इस रैली को सीओ विनोद सिंह व साक्षर भारत मिशन के प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक डाॅ संजय कुमार सिंह ने हरी […]
साक्षर भारत मिशन के तहत जागरूकता रैली निकाल कर किया गया लोगों को जागरूक
दाउदनगर (अनुमंडल) : नशा मुक्ति अभियान को लेकर साक्षर भारत मिशन के तहत जागरूकता रैली निकाली गयी. प्रखंड कार्यालय परिसर से इस रैली को सीओ विनोद सिंह व साक्षर भारत मिशन के प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक डाॅ संजय कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस रैली में टोला सेवक, प्रेरक व विभिन्न विद्यालयों के बच्चे शामिल हुए.
यह रैली प्रखंड कार्यालय परिसर से निकलकर मुख्य बाजार, कसेरा टोली, पटवा टोली रोड समेत अन्य इलाकों से गुजरते हुए वापस ब्लॉक कार्यालय पहुंच कर समाप्त हुई. रैली में शामिल सभी लोगों के हाथों में नारे लिखी तख्तियां थी. इन नारों में ‘ शराब पीकर जाओगे, घर नहीं पहुंच पाओगे, शराब का जो हुआ शिकार, उजड़ा उसका घर संसार, बिहार की महिला करे पुकार, शराब मुक्त हो मेरा बिहार’ समेत अन्य नारे लिखे हुए थे.
प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक ने बताया कि एक अप्रैल से शराब बंदी लागू हो रही है. लोगों को शराब से दूर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है. इस रैली में केआरपी शशिधर सिंह, शिक्षक ऐनुल हक, टोला सेवक संजय कुमार गांधी, अवधेश चौधरी, प्रेरक रजनीश कुमार, संगीता कुमारी समेत अन्य लोग शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement