27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुल के नाम पर सिर्फ हुई राजनीति : सिंह

औरंगाबाद (ग्रामीण) : शहर से दो किलोमीटर की दूरी पर कुंडा गांव के पास अदरी नदी पर जनसहयोग से बनाये जा रहे डायवर्सन को सांसद सुशील कुमार सिंह ने लालबिगहा, मिसिरबिगहा व महावीरबिगहा के ग्रामीणों की एकजुटता का परिणाम बताया है. प्रभात खबर में गुरुवार को प्रकाशित खबर’ जन सहयोग से अदरी नदी में बन […]

औरंगाबाद (ग्रामीण) : शहर से दो किलोमीटर की दूरी पर कुंडा गांव के पास अदरी नदी पर जनसहयोग से बनाये जा रहे डायवर्सन को सांसद सुशील कुमार सिंह ने लालबिगहा, मिसिरबिगहा व महावीरबिगहा के ग्रामीणों की एकजुटता का परिणाम बताया है.
प्रभात खबर में गुरुवार को प्रकाशित खबर’ जन सहयोग से अदरी नदी में बन रहा डायवर्सन’ को पढ़ कर सुबह-सुबह ही सांसद निर्माण स्थल पहुंचे और कार्य की पूरी जानकारी ली. तीनों गांवों के अलावा आसपास के गांवों को सैकड़ों लोग वहां पर पहुंचे थे.
डायवर्सन का सांसद ने बारिकी से निरीक्षण किया और बेहतर निर्माण कार्य कराने का सुझाव लोगों को दिया. सांसद ने तत्काल मदद के रूप में 10 हजार रुपये की राशि दी. सांसद ने कहा कि लालबिगहा, मिसिरबिगहा, नेपवा व महावीरबिगहा सहित अन्य गांवों के हजारों लोगों के साथ नाइंसाफी हुई है. अदरी नदी पर वर्षों से पुल निर्माण की मांग लोग कर रहे हैं, लेकिन इस पर सिर्फ और सिर्फ राजनीति ही हुई.
जनसहयोग से बन रहे डायवर्सन की जानकारी उन्हें नहीं थी और न ही इन गांवों के किसी भी व्यक्ति ने दी. अखबार में खबर पढ़ कर तुरंत निर्णय लिया कि हमें भी इस जनसहयोग का भागीदार होना चाहिए. प्रभात खबर अखबार ने हजारों लोगों की पीड़ा को उजागर किया है. ग्रामीणों की मदद के लिए आगे भी वह पूरी तत्परता के साथ तैयार रहेंगे. सांसद ने निर्माण कार्य के दौरान गांवों की गठित समिति के सदस्यों को बेहतर निर्माण कार्य का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि मदद स्वरूप संबंधित विभाग के अभियंता से भी बात करूंगा. इस मौके पर ब्रजकिशोर सिंह, उमेश सिंह, युवा नेता अमरेश सिंह, राजकुमार यादव, पैक्स अध्यक्ष मनोज सिंह, उमेश सिंह व दुर्गेश सिंह आदि मौजूद थे.
गौरतलब महावीरबिगहा, मिसिरबिगहा व लालबिगहा सहित आधे दर्जन गांवों के लोगों को औरंगाबाद शहर आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हालांकि, शहर से गांवों की दूरी तीन से चार किलोमीटर की है, लेकिन गांव के समीप नदी होने के कारण बहुआरा रोड से औरंगाबाद आने में सात से आठ किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. गत विधानसभा चुनाव के दौरान इन गांवों के ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार भी किया था.
कुंडा गांव के समीप अदरी नदी पर पुल की मांग को लेकर आंदोलन के माध्यम से कई बार जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया, लेकिन आंदोलन चुनाव की शोर में ही दफन हो गया. आखिरकार ग्रामीणों ने जनसहयोग से ही डायवर्सन नदी में बनाने का निर्णय लिया और इसकी शुरुआत गत बुधवार से ही हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें