21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैक्स वृद्धि से बढ़ेगी महंगाई, माले ने जताया विरोध

टैक्स वृद्धि से बढ़ेगी महंगाई, माले ने जताया विरोध दाउदनगर (अनुमंडल). अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव व भाकपा माले के केंद्रीय कमेटी सदस्य पूर्व विधायक राजाराम सिंह व माले जिला सचिव जनार्दन प्रसाद सिंह ने बयान जारी कर आवश्यक उपभोक्ता सामग्री पर राज्य सरकार द्वारा टैक्स वृद्धि किये जाने का कड़ा विरोध जताया […]

टैक्स वृद्धि से बढ़ेगी महंगाई, माले ने जताया विरोध दाउदनगर (अनुमंडल). अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव व भाकपा माले के केंद्रीय कमेटी सदस्य पूर्व विधायक राजाराम सिंह व माले जिला सचिव जनार्दन प्रसाद सिंह ने बयान जारी कर आवश्यक उपभोक्ता सामग्री पर राज्य सरकार द्वारा टैक्स वृद्धि किये जाने का कड़ा विरोध जताया है और उसे वापस लेने की मांग की है. बयान में कहा है कि कपडे, साड़ी, मिठाई, नमकीन , बालू, सूखे फल, बिजली के तार आदि पर टैक्स वृद्धि से जनता पर महंगाई का बोझ पड़ेगा. पहले से ही केंद्र प्रायोजित महंगाई की मार झेल रहे लोगों पर यह एक और कुठाराघात है. अब तक धान खरीद शुरू नहीं होने का आरोप लगाते हुए कहा कि छोटे मध्यम किसान व बटाईदार किसान अपना धान सरकरी क्रय केंद्रों पर नहीं बेच पाते और न ही उन्हें सरकारी समर्थन मूल्य का लाभ मिल पाता है. सरकार को उनके धान खरीद व नगद भुगतान की गारंटी देना चाहिए. नेताओं ने खुदवां पुलिस पर अनावश्यक विवाद उत्पन्न कर राज्य कमेटी सदस्य पर झूठा मुकदमा करने का आरोप लगाते हुए कहा गया है कि वे अपनी मां के दाह-संस्कार से घर लौट कर आवश्यक विधि विधान में लगे थे, उसी दौरान खुदवां पुलिस ने अनावश्यक विवाद उत्पन्न किया. इन मुन्दों पर भाकपा माले द्वारा 19 जनवरी को अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें