35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा दिवस पर सतीश को मिला यंग अचिवर्स अवार्ड

युवा दिवस पर सतीश को मिला यंग अचिवर्स अवार्डशिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करने के लिए दिल्ली में युवा दिवस पर मिला सम्मान यंग अचिवर्स अवार्ड 2015 के लिए पूरे देश से 13 युवाओं का किया गया था चयनफोटो नंबर-18, परिचय- दिल्ली के आजाद भवन में सम्मान ग्रहण करते नारायणा के निदेशक सतीश रंजन औरंगाबाद […]

युवा दिवस पर सतीश को मिला यंग अचिवर्स अवार्डशिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करने के लिए दिल्ली में युवा दिवस पर मिला सम्मान यंग अचिवर्स अवार्ड 2015 के लिए पूरे देश से 13 युवाओं का किया गया था चयनफोटो नंबर-18, परिचय- दिल्ली के आजाद भवन में सम्मान ग्रहण करते नारायणा के निदेशक सतीश रंजन औरंगाबाद (ग्रामीण)मन में लगन हो तो कठिन से कठिन काम भी आसान हो जाता है. वसर्ते वह काम ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठता के साथ किया जाये. औरंगाबाद शहर के प्रतिष्ठित शैक्षिणक संस्थानों में शुमार नारायणा क्लासेस व नारायणा मिशन स्कूल के निदेशक सतीश रंजन को उनकी मेहनत, लगन व ईमानदारी का इनाम मिला है. राजधानी दिल्ली के आइसीसीआर ऑडिटोरियम आजाद भवन में आयोजित युवा दिवस सह स्वामी विवेकानंद जयंती कार्यक्रम में सतीश रंजन को यंग अचिवर्स का अवार्ड शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करने के लिए दिया गया. यह जिले के लिए गौरवान्वित करनेवाली बात है. राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर भारतीय सांस्कृतिक संबद्ध परिषद द्वारा यंग अचिवर्स अवार्ड 2015 का आयोजन मंगलवार की शाम किया गया था. इसमें 40 वर्ष से कम उम्र के ऐसे युवाओं को पुरस्कृत किया गया जिन्होंने छोटी उम्र में अपने-अपने क्षेत्र में बड़ा मुकाम हासिल किया है. कार्यक्रम का उद्देश्य था कि युवाओं को सम्मान देकर उन्हें प्रोत्साहित करना. यंग अचिवर्स अवार्ड 2015 के लिए पूरे देश से विभिन्न क्षेत्रों में 13 युवाओं का चयन किया गया था. शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए औरंगाबाद के सतीश रंजन का चयन किया गया था. कार्यक्रम में मंगोलिया के राजदूत गोचिंग गनबोल्ड, मारिसस के हाइ कमिशन जे गोवर्धन, सांसद मीनाक्षी लेखी, विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता सहित जाने-माने समाजसेवी के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में नाम हासिल कर चुके गण्यमान्य लोग भी मौजूद थे. यह जानकारी नारायणा मिशन स्कूल के एमडी वीरेंद्र कुमार ने दी है. सतीश के इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य एके सिन्हा, शिक्षक अनिल कुमार सिंह, बबलू कुमार, समाजसेवी व शिक्षक जगन्नाथ सिंह, रामनंदन सिंह, अधिवक्ता अजय कुमार, डाॅ अटल ने बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें