विशेष कैंप लगाने की मांग – पांच खबर दाउदनगर (अनुमंडल). जदयू अतिपिछडा प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष पप्पू गुप्ता ने विशेष कैंप लगा कर छात्रवृत्ति हेतु बैंक खाता खुलवाने की मांग डीएम से की है. श्री गुप्ता ने एक बयान जारी कर कहा है कि छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति देने के लिए बैंक खाते की मांग विद्यालय द्वारा की जा रही है. ऐसी स्थिति में विशेष कैंप लगाकर खाता खुलवाने की आवश्यकता है. —————–प्रोत्साहन योजना की सूची प्राप्त दाउदनगर. अंकोढा कॉलेज को मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना 2015 अंतर्गत इंटर प्रथम श्रेणी व द्वितीय श्रेणी से संबंधित अल्पसंख्यक छात्राओं की सूची प्राप्त हो चुकी है. प्राचार्य अवधेश राम ने बताया कि इस योजना में रुपये प्राप्त करने हेतु बैंक का नाम, खाता संख्या, आइएफएससी कोड सहित अन्य जानकारी छात्राओं से मांगी गयी है. दो दिनों के भीतर सभी जानकारियां प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है. ———————- गड़ेरी मुहल्ला से भैंस की चोरीदाउदनगर.चोरों ने शहर के वार्ड नंबर नौ स्थित गड़ेरी मुहल्ला से शुक्रवार की रात एक दुधारू भैंस सहित भैंस के एक बच्चा की चोरी कर ली. भैंस के स्वामी सुरेंद्र पाल उर्फ सुखाड़ी पाल अपने घर के बगल स्थित गोशाला में भैंस व बच्चा को बांध कर सोने चले गये थे. सुबह गोशाला में गये तो उनकी भैंस नहीं थी. गोशाला में दरवाजा नहीं लगा हुआ था. इस मामले को लेकर सुरेंद्र पाल ने थाना में एक आवेदन दिया है. पांच लोगों के घर की काटी बिजली दाउदनगर. बिजली बिल का बकाया रखना पांच लोगों को महंगा पड़ गया है. शनिवार को शहर के सुतहटी गली के निवासी नीरज कुमार व अमीत कुमार की बिजली विभाग द्वारा काट दी गयी,जबकि कान्दू राम की गड़ही मुहल्ले के निवासी जानकी राम, निसार आलम खान व सुनील कुमार की बिजली बकाया के कारण काटी गयी. विभाग के जेएलएम हिमांशु रंजन कुमार ने बताया कि सभी लोगों पर 10 हजार रूपये से ज्यादा बकाया था. यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी. समता इंटर स्कूल में चोरी हसपुरा .थाना क्षेत्र के समता इंटर विद्यालय मलहारा में कंप्यूटर रूम का ताला तोड़ने का चोरों ने प्रयास किया. जब कंप्यूटर रूम का ताला नहीं टूटा तो कार्यालय का तोड़ कर दीवार घड़ी, टेबुल घंटी, तौलिया समेत कई सामान चोरी कर ली. इसकी लिखित जानकारी प्रधानाध्यापक कुलदीप चौधरी ने हसपुरा पुलिस को दी है. चोरी की जांच पड़ताल पुलिस कर रही है. इसके पहले गत माह में चोरों ने कंप्यूटर रूम का ताला तोड़ कर चार कंप्यूटर चोरी कर ली थी.
Advertisement
विशेष कैंप लगाने की मांग – पांच खबर
विशेष कैंप लगाने की मांग – पांच खबर दाउदनगर (अनुमंडल). जदयू अतिपिछडा प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष पप्पू गुप्ता ने विशेष कैंप लगा कर छात्रवृत्ति हेतु बैंक खाता खुलवाने की मांग डीएम से की है. श्री गुप्ता ने एक बयान जारी कर कहा है कि छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति देने के लिए बैंक खाते की मांग विद्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement