रफीगंज अंचल कार्यालय में तोड़-फोड़, फिर सड़क जाम फोटो-5 एयूआर 10 – अंचल कार्यालय में तोड़-फोड़ के बाद बिखरी पड़ीं कुरसियां व टेबुल.जनता दरबार के दौरान असामाजिक तत्वों ने मचाया जम कर उत्पात सड़क जाम कर की सीओ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांगसीओ पर चंदौली मठ के पुजारी का आवेदन दरकिनार करने का आरोपअंचल कार्यालय के गार्ड के बयान पर करीब 20 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज, पुजारी हिरासत मेंडीपीओ का कहना-असामाजिक तत्वों ने पदाधिकारियों के साथ की हाथापाई भीप्रतिनिधि, रफीगंज (औरंगाबाद)रफीगंज अंचल कार्यालय में मंगलवार को जनता दरबार के दौरान असामाजिक तत्वों ने न सिर्फ हंगामा किया, बल्कि जम कर तोड़-फोड़ भी की. इसके बाद वे लोग रफीगंज-शिवगंज रोड को जाम कर सीओ संजय कुमार अंबष्ठ के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. डीपीओ, इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद लोग शांत हुए. इस मामले में तीन नामजद समेत करीब 20 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार, रफीगंज अंचल कार्यालय में सीओ संजय कुमार अंबष्ठ व मनरेगा के प्रोग्राम पदाधिकारी विजय रंजन परमार मंगलवार को जनता दरबार लगा कर जमीन विवाद के मामलों की सुनवाई कर रहे थे. इसी दौरान चंदौली गांव स्थित मठ के पुजारी दुखन राम उर्फ साधु जनता दरबार में पहुंचे और मठवाली जमीन को मंदिर के नाम पर करने के लिए सीओ को आवेदन दिया. पुजारी का आरोप है कि सीओ ने उसके आवेदन को दरकिनार कर दिया. आवेदन दरकिनार किये जाने पर पुजारी जनता दरबार में ही हंगामा करने लगे. हंगामा होता देख आसपास के असामाजिक तत्व भी पहुंच गये और अंचल कार्यालय में घुस कर कुरसी, टेबुल व बेंच को तोड़ दिया. वहीं, सूचना पाकर अपने समर्थकों के साथ अंचल कार्यालय पहुंचे डाॅ तुलसी यादव नामक एक समाजसेवी ने भी हंगामा करने के बाद रफीगंज-शिवगंज रोड को जाम कर दिया और सीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. सूचना पाकर रफीगंज प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी सह डीपीओ राजेश कुमार, रफीगंज पुलिस इंस्पेक्टर एसके सुमन व थानाध्यक्ष अजय चौधरी दल-बल के साथ पहुंचे और सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. बेवजह नेतागिरी कर रहा था तुलसी यादवइधर, डीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि तुलसी यादव बेवजह जनता दरबार में आकर नेतागिरी कर रहा था. उसने अपने समर्थकों के साथ अंचल कार्यालय में तोड़-फोड़, सड़क जाम व पदाधिकारियों से हाथापाई भी की. उधर, रफीगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि अंचल कार्यालय के गार्ड सुरेश कटियार के बयान पर ओड़ियाचक निवासी डाॅ तुलसी यादव, गोरडीहा निवासी पप्पू सिंह व राजाबिगहा रंजीत चौरसिया के अलावा करीब 20 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. चंदौली गांव के मठ के पुजारी दुखन राम उर्फ साधु को हिरासत में लिया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
रफीगंज अंचल कार्यालय में तोड़-फोड़, फिर सड़क जाम
रफीगंज अंचल कार्यालय में तोड़-फोड़, फिर सड़क जाम फोटो-5 एयूआर 10 – अंचल कार्यालय में तोड़-फोड़ के बाद बिखरी पड़ीं कुरसियां व टेबुल.जनता दरबार के दौरान असामाजिक तत्वों ने मचाया जम कर उत्पात सड़क जाम कर की सीओ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांगसीओ पर चंदौली मठ के पुजारी का आवेदन दरकिनार करने का आरोपअंचल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement