नवीनगर (औरंगाबाद) : प्रखंड क्षेत्र में सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं में खानापूर्ति हो रही है. उसका खमियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. सड़क, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा आदि सुविधाओं से भी लोग वंचित हैं. नवीनगर से टंडवा के रास्ते झारखंड को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पिछले एक वर्षों से निर्माणाधीन है, जिसे अब तक पूरा नहीं किया जा सका है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. नवीनगर -टंडवा रोड यहां की मुख्य सड़कों में एक है.
इसके बावजूद यह सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहाने को विवश है. निर्माणाधीन यह सड़क उत्तर कोयल नहर सिंचाई कॉलोनी के समीप दो स्थानों पर पुलिया निर्माण हेतु ठेकेदार द्वारा गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है. धीमी गति से हो रहे सड़क निर्माण से लोग काफी परेशान हैं. इसके साथ ही बीच सड़क में गड्ढे लोगों को दुर्घटना का भी आमंत्रण दे रहा है. इस गड्ढे में गिरने के कारण एक युवक की मौत के साथ-साथ लगभग आधे दर्जन लोग घायल भी हो चुके हैं. इन सब के बावजूद निर्माण में तेजी नहीं लाया जा रहा है.
इस संबंध में कुमार अवधेश सिंह ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र की स्थिति विभिन्न मामलों में काफी दयनीय होती जा रही है. विद्यालयों में शिक्षक तथा भवनों का अभाव लोगों को सता रह है. रामजीत शर्मा ने कहा कि अनियमित बिजली आपूर्ति से प्रखंड के लोग परेशान हैं और इस अत्याधुनिक युग में भी लालटेन युग में जीने को विवश हैं. मोहम्मद रमजान अली ने कहा कि सबसे बदतर स्थिति चिकित्सा की है. प्रखंड क्षेत्र में एक भी महिला चिकित्सक नहीं है.
दाउदनगर : दाउदनगर प्रखंड के अंछा गांव जानेवाली सड़क कालीकरण नहीं होने से उड़ती धूल से लोग परेशान हैं. लगभग पांच वर्ष पहले प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण शुरू हुआ था.
ठेकेदार द्वारा ग्रेड वन व ग्रेड टू बोल्डर बिछा कर मोरम डाल दिया गया था. इसके बाद से अब तक सड़क कालीकरण नहीं कराया गया. ग्रामीण अरुण कुमार सिंह ने बताया कि दाउदनगर-बारुण रोड के अंछा मोड़ से लगभग एक किलोमीटर सड़क का अभी तक कालीकरण नहीं हो पाया है. ठेकेदार काम छोड़ कर भाग गया है.
इस सड़क से रोज लगभग दर्जनों गाड़ियां सोन नदी में सब्जी व बालू लेकर आती-जाती है. इसके कारण सड़क पर धूल उड़ती रहती है. ग्रामीणों ने बताया कि इससे लोगों को काफी परेशानी होती है. जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है, पर सड़क की हालत जस की तस है.