35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों के हक की लड़ाई लड़ेगी भाजपा : प्रेम कुमार

धान खरीद में किसानों को बोनस नहीं दिये जाने के खिलाफ भाजपा ने दिया धरना औरंगाबाद (नगर) : समाहरणालय के पास सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किसानो की मांगों को लेकर बिहार सरकार के विरुद्ध धरना दिया. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने की. मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिपक्ष के […]

धान खरीद में किसानों को बोनस नहीं दिये जाने के खिलाफ भाजपा ने दिया धरना
औरंगाबाद (नगर) : समाहरणालय के पास सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किसानो की मांगों को लेकर बिहार सरकार के विरुद्ध धरना दिया. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने की. मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिपक्ष के नेता डाॅ प्रेम कुमार, विशिष्ठ अतिथि के रूप में किसान मोरचा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल शर्मा, सांसद सुशील कुमार सिंह, गोह विधायक मनोज कुमार, एमएलसी राजन कुमार सिंह शामिल हुए. धरने को संबोधित करते हुए प्रतिपक्ष के नेता डाॅ प्रेम कुमार ने कहा कि किसानों को फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है.
इससे विवश होकर किसान धान को जलाने पर मजबूर हो गये हैं. सरकार ने 25 नवंबर को घोषणा की थी कि धान की खरीदारी की जायेगी और उन्हें बोनस भी दिया जायेगा. इसके बाद सरकार पांच दिसंबर से धान की खरीदारी केंद्र सरकार द्वारा घोषित की गयी समर्थन मूल्य 1410 पर करा रही है, लेकिन अपनी ओर से किसानों को कोई बोनस नहीं दिया गया है. जबकि पूर्व में किसानों को तीन सौ रुपये प्रति क्विंटल दिया जाता था.
पिछले वर्ष हालात यह थी कि जो किसान पैक्स के माध्यम से अपना धान बेचे थे उन किसानों को अब तक पैसा का भुगतान नहीं किया गया. इसके कारण सैकड़ों किसानों की बेटियां की शादी नहीं हो सकी. कई किसान आत्महत्या भी कर चुके हैं. किसानों की हक की लड़ाई भाजपा सरकार से लड़ेगी. राष्ट्रीय महामंत्री श्री शर्मा ने कहा कि बिहार में किसान औने-पौने दामों पर बिचौलियों के हाथों धान बेचने पर मजबूर हैं क्योंकि सरकार किसानों से धान नहीं खरीद रही है.
एक तरफ दावा करती है कि पैक्स से धान की खरीदारी की जा रही है, तो दूसरी तरफ पैक्सों की हालत यह है कि धान खरीदने के लिए न तो पैसा हैं और न ही वजन करने के लिए तराजू. धरने को सुबोध शर्मा, रामकेवल सिंह, बजेंद्र कुमार सिंह, अरविंद सिंह, लालमोहन यादव, मितेंद्र कुमार, पूनम देवी, सुनील सिंह, अश्विनी तिवारी, विनोद सिंह सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें