35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ सौ छात्राओं को पढ़ा रहे आठ शक्षिक

आठ सौ छात्राओं को पढ़ा रहे आठ शिक्षक महिला कॉलेज में शिक्षकों की कमी से सभी विभागों में पठन-पाठन पर पड़ रहा प्रतिकूल असर फोटो नंबर-1,परिचय-महिला महाविद्यालय नवीनगरप्रतिनिधि, नवीनगर (औरंगाबाद)महिला कॉलेज में शिक्षकों की कमी से सभी विभागों में पठन-पाठन पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. कॉलेज में आठ सौ छात्राएं पढ़ती हैं. इन छात्राओं […]

आठ सौ छात्राओं को पढ़ा रहे आठ शिक्षक महिला कॉलेज में शिक्षकों की कमी से सभी विभागों में पठन-पाठन पर पड़ रहा प्रतिकूल असर फोटो नंबर-1,परिचय-महिला महाविद्यालय नवीनगरप्रतिनिधि, नवीनगर (औरंगाबाद)महिला कॉलेज में शिक्षकों की कमी से सभी विभागों में पठन-पाठन पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. कॉलेज में आठ सौ छात्राएं पढ़ती हैं. इन छात्राओं को पढ़ाने के लिए मात्र आठ शिक्षक हैं. शिक्षकों के अभाव में अंगरेजी, गणित, संगीत व समाज शास्त्र विभाग स्थायी रूप से बंद हो चुके हैं. यहां संसाधन व कमरों की भी कमी है. इस कॉलेज मेें प्रखंड के ग्रामीण इलाकों की छात्राओं की संख्या अधिक है. पढ़ाई नहीं होने के कारण अधिकांश छात्राएं इस कॉलेज में नामांकन करा रखीं हैं. पढ़ाई कोचिंग में करती हैं. जानकारी के अनुसार पिछले दो वर्षों से कॉलेज की जांच रिपोर्ट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति सचिव कार्यालय पटना में लंबित है. इसके कारण वर्तमान में मात्र कला विभाग की ही यहां पढ़ाई होती है. शिक्षकों के अभाव में विज्ञान व वाणिज्य विभाग में पढ़ाई नहीं होती है. कॉलेज में अधिकांश स्थानीय शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों की मौजदूगी के कारण पढ़ाई का माहौल कम और जोड़-तोड़ की राजनीति में ही ज्यादा समय दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें