35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जान हथेली पर रख कर की छापेमारी

जान हथेली पर रख कर की छापेमारी नदी की झाड़ियों से छापेमारी टीम को कुछ नहीं दे रहा था दिखायी, फूंक-फूंक कर बढ़ रहे थे कदम औरंगाबाद (नगर).सोन दियारा में बारुण थाने की पुलिस ने जिस जगह पर छापामारी कर अवैध रूप से चल रही मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया है, उस जगह पर […]

जान हथेली पर रख कर की छापेमारी नदी की झाड़ियों से छापेमारी टीम को कुछ नहीं दे रहा था दिखायी, फूंक-फूंक कर बढ़ रहे थे कदम औरंगाबाद (नगर).सोन दियारा में बारुण थाने की पुलिस ने जिस जगह पर छापामारी कर अवैध रूप से चल रही मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया है, उस जगह पर एक-दो दिनों से नहीं, बल्कि वर्षों से गन फैक्टरी का कारोबार चल रहा था. इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को लगातार सूत्रों से मिल रही थी, लेकिन घनी झाड़ी होने के कारण पुलिस छापेमारी करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही थी. पुलिस को भय थी छापामारी में किसी प्रकार की अप्रिय घटना घट सकती है. बावजूद जैसे ही बारुण थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह को पूर्ण सूचना प्राप्त हो गयी, थानाध्यक्ष थाने के दारोगा अभय शंकर सिंह, जमादार चंद्रकिशोर पासवान व दलबल के साथ सोन दियारा में छापामारी करने के लिए गये. लेकिन सोन में घनी झाड़ी होने के कारण उन्हें कुछ नहीं दिखाई दे रहा था. फिर भी जान को हथेली पर रखते हुए एक-एक कदम आगे की ओर बढ़ते गये, जब गन फैक्टरी की ओर बढ़े तो दो लोग मोरचा संभाल कर रखे थे. एक व्यक्ति नींद में सो रहा था. बारुण थानाध्यक्ष ने सूझ-बूझ से काम लेते हुए दो पुलिस पदाधिकारियों को जवानों के साथ मोरचा लेने का निर्देश दिया और स्वयं अपने एके 47 के साथ हिम्मत जुटाते हुए गन फैक्टरी में छापामारी की. जो लोग मोरचा संभाले थे ,पहले उन लोगों को अपने कब्जे में लिया और फिर गन फैक्टरी में घूस कर छापामारी शुरू कर दी. यहां से भारी मात्रा में निर्मित अर्धनिर्मित हथियार को बरामद करते हुए हथियार बनानेवाला सामान बरामद किया. इधर, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस छापेमारी में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को सोनपुर मेले में सम्मानित करने के लिए सरकार व विभाग को पत्राचार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें