36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवा का अभाव, मरीज परेशान

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवा का अभाव, मरीज परेशान फोटो नंबर-6, परिचय- रफीगंज का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फोटो नाम से भेजी गयी है. रफीगंज (औरंगाबाद).सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में दवा की कमी से मरीजों को बाहर से खरीदना पड़ रहा है. निजी मेडिकल से दवा मरीजों को काफी महंगा पड़ रहा है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र […]

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवा का अभाव, मरीज परेशान फोटो नंबर-6, परिचय- रफीगंज का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फोटो नाम से भेजी गयी है. रफीगंज (औरंगाबाद).सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में दवा की कमी से मरीजों को बाहर से खरीदना पड़ रहा है. निजी मेडिकल से दवा मरीजों को काफी महंगा पड़ रहा है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विभिन्न रोगों से पीड़ित लगभग 300 मरीजों का इलाज प्रतिदिन किया जाता है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक का अभाव है. बेहोशी के डाक्टर, महिला चिकित्सक यहां पदास्थापित नहीं है. सिर्फ चार चिकित्सक के भरोसे सामुदायिक स्वास्थ्य चल रहा है. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि अप्रैल से अब तक 478 महिलाओं का बंध्याकरण पांच पुरूष का नसबंदी किया जा चुका है. प्रशिक्षित नर्स के भरोसे लगभग 300 प्रसव प्रतिमाह यहां किया जाता है. स्वास्थ्य प्रबंधक रवि प्रकाश ने बताया कि आउटडोर में 33 व इनडोर 112 दवाओं की आपूर्ति बिहार सरकार द्वारा की जाती है. लेकिन, आउट डोर में 16 व इनडोर में 63 दवाइयां ही उपलब्ध है. इससे परेशानी हो रही है. एंटी रैबीज सूई भी यहां उपलब्ध नहीं है. डाॅ कमलेश कुमार कहना है कि महिला चिकित्सक नहीं रहने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं व युवतियों को होती है. अपने रोग के बारे में खुल कर पुरुष चिकित्सक से नहीं बता पाती है. सुनील कुमार का कहना है कि दवाओं के अभाव में रोगी को बाहर से दवा खरीदना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें