शौचालय नहीं रहने से लोगों की परेशानी बढ़ी दुकानदारों ने नगर पंचायत के प्रतिनिधियों व अधिकारियों से लगायी गुहार नवीनगर (औरंगाबाद).नवीनगर शहर में शौचालय नहीं रहने से बाजार आनेवाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. न्यू एरिया स्थित बस स्टैंड को छोड़कर नवीनगर बाजार में कहीं भी शौचालय नहीं है. इसके कारण बाजार आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं की होती है. शहर के दुकानदारों ने नगर पंचायत के प्रतिनिधियों व अधिकारियों से जल्द शहर के चौक-चौराहों पर शौचालय निर्माण कराने की मांग की है़ हालांकि, शहर के लोगों द्वारा लगातार शौचालय निर्माण कराने की मांग की जाती है. लेकिन इस ओर नगर पंचायत जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारी तक का ध्यान आकर्षित नहीं हो पा रहा है या यह कहे कि सब कुछ जान कर भी अंजान बने हुए हैं. 30 हजार से भी ऊपर की आबादी वाले नगर पंचायत में एक मात्र बस स्टैंड में शौचालय है. मंगल बाजार गिफ्ट कार्नर के दुकानदार मोहित कुमार ने कहा कि शौचालय का निर्माण मंगल बाजार में होना चाहिए. शौचालय के अभाव में ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली महिलाओं को काफी परेशानी होती है. शनिचर बाजार मसजिद गली निवासी मेडिकल दुकानदार आलोक कुमार ने कहा कि मात्र एक शौचालय के सहारे नगर पंचायत नवीनगर के 14 वार्ड के लोग निर्भर हैं,जिसके कारण परेशानी बढ़ गयी है. मंगल बाजार, शनिचर बाजार, जनकपुर पोखरा, परसिया रोड आदि आधे दर्जन स्थानों पर शौचालय का निर्माण कराने की मांग की. सब्जी मार्केट में अवस्थित पान दुकानदार वीरेंद्र कुमार ने कहा कि बाजार में शौचालय का निर्माण करने की मांग की,ताकि समस्या का समाधान हो सके. न्यू एरिया में अवस्थित रेडीमेड दुकानदार रोहित अग्रवाल ने शौचालय का निर्माण शहर के विभिन्न चौक चौराहों के समीप कराने की मांग की है.
BREAKING NEWS
Advertisement
शौचालय नहीं रहने से लोगों की परेशानी बढ़ी
शौचालय नहीं रहने से लोगों की परेशानी बढ़ी दुकानदारों ने नगर पंचायत के प्रतिनिधियों व अधिकारियों से लगायी गुहार नवीनगर (औरंगाबाद).नवीनगर शहर में शौचालय नहीं रहने से बाजार आनेवाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. न्यू एरिया स्थित बस स्टैंड को छोड़कर नवीनगर बाजार में कहीं भी शौचालय नहीं है. इसके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement