नाबालिक दोषी की रिहाई के विरोध में प्रदर्शन विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जलाया पुतला औरंगाबाद(सदर)निर्भया कांड के दोषी नाबालिक की रिहाई के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सिन्हा कॉलेज के गेट पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पुतला भी जलाया. विरोध प्रदर्शन करते हुए नगर मंत्री काली ने कहा कि दिल्ली में सामूहिक दुष्कर्म के दोषी नाबालिक को रविवार को रिहा कर दिया गया, जो बेहद अफसोस जनक है. दुष्कर्म के आरोपितों को रिहा किया जाना कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हैं. देश की कमजोर कानून ऐसे जघन्य अपराधियों को आजाद कर भविष्य में समस्या खड़ी कर रही है. ऐसे अपराधियों के लिए कड़े कानून बनने चाहिए. ताकि फिर से कोई अपराधी इस तरह की घटना को न दोहराये. प्रदर्शन के दौरान कॉलेज अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य विवेक कुमार व सौरभ सिन्हा ने भी अपने संबोधन में कहा कि नेशलन हेराल्ड केस में सोनिया व राहुल का नाम आने पर संसद ठप करनेवाले नेताओं को गांधी परिवार की चरण वंदना की जगह निर्भया को न्याय दिलाने के लिए कोशिश करना चाहिए था, लेकिन अफसोस की इन राजनेताओं को महिला सुरक्षा के प्रति जरा भी प्रवाह नहीं है. प्रदर्शन के दौरान कॉलेज उपाध्यक्ष छोटू सिंह, सौरभ, विक्की, रोनक, सचिन, राकेश, अमित, सोनल सिंह, राहुल सिंह, नवल राज, शिवाजी, दिनेश यादव, आशिका, प्रीति, रोशनी, पिंकी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
नाबालिक दोषी की रिहाई के विरोध में प्रदर्शन
नाबालिक दोषी की रिहाई के विरोध में प्रदर्शन विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जलाया पुतला औरंगाबाद(सदर)निर्भया कांड के दोषी नाबालिक की रिहाई के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सिन्हा कॉलेज के गेट पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement