35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवीनगर प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइस्कूल में कई विषयों के शक्षिकों नहीं

नवीनगर प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइस्कूल में कई विषयों के शिक्षकों नहीं छात्राओं का भविष्य भगवान भरोसेआठ शिक्षकों के भरोसे 1500 छात्राओं की पढ़ाई (फोटो नंबर-10) कैप्शन- प्रोजेक्ट जयप्रभा कन्या इंटर स्कूल मदनपुर मदनपुर (औरंगाबाद)प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट जयप्रभा कन्या इंटर विद्यालय की स्थापना वर्ष 1984 में इलाके की छात्राओं को शिक्षा प्रदान के लिए की गयी […]

नवीनगर प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइस्कूल में कई विषयों के शिक्षकों नहीं छात्राओं का भविष्य भगवान भरोसेआठ शिक्षकों के भरोसे 1500 छात्राओं की पढ़ाई (फोटो नंबर-10) कैप्शन- प्रोजेक्ट जयप्रभा कन्या इंटर स्कूल मदनपुर मदनपुर (औरंगाबाद)प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट जयप्रभा कन्या इंटर विद्यालय की स्थापना वर्ष 1984 में इलाके की छात्राओं को शिक्षा प्रदान के लिए की गयी थी. लेकिन, स्कूल में संसाधनों की घोर कमी है. दिन प्रतिदिन छात्राओं की संख्या तो बढ़ रही है, पर उसके मुताबिक सुविधाएं नहीं बढ़ाये जाने से काफी परेशानी हो रही है. इस इलाके के लिए यह इंटर विद्यालय इकलौता है. यहां नौवीं से इंटर तक की शिक्षा दी जाती है. स्थिति यह है कि आज न तो छात्राओं के अनुसार भवन है और ना ही विषयवार शिक्षक हैं. इस विद्यालय में प्रखंड मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर तक की छात्राएं पढ़ने के लिए आती हैं. विद्यालय में भवन व शिक्षकों की कमी के कारण दो पाली में पढ़ाई करायी जाती है. प्राचार्य उमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि इस विद्यालय में जिले के अलावे दूसरे जिले के भी छात्राएं पढ़ने के लिए आती हैं. (कि›मी छोर) रानी कुंआ से लेकर गया जिले के बुधौल गांव तक व दक्षिणी जंगल तटीय इलाके से उत्तरी छोर सलैया, बेला, प्राणपुर गांव के आस-पास के छात्राएं पढ़ाई के लिए आती हैं. इस विद्यालय में भवन की घोर कमी है. शिक्षकों का भी अभाव है. लेकिन विभाग द्वारा सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने से प्रबंधन को काफी परेशानी हो रही है. प्राचार्य ने बताया कि नौवीं में लगभग 726, 10वीं 614 व इंटर कला में 112 व साइंस में 34 छात्राएं हैं. कमरे के अभाव में इन छात्रों की पढ़ाई कराने में काफी कठिनाई होती है. आठ शिक्षकों के सहारे किसी तरह डेढ़ हजार छात्राओं को पठन-पाठन कराया जाता है. उन्होंने बताया कि माध्यमिक में हिंदी, अंगरेजी, संस्कृत, इतिहास, भूगोल के एक भी शिक्षक नहीं है. वहीं इंटर में जीव विज्ञान व गणित विषय के शिक्षकों के अलावे किसी भी विषय के शिक्षक नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें