17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतियोगिता से बच्चों की प्रतिभा में आती है निखार

प्रतियोगिता से बच्चों की प्रतिभा में आती है निखार राइज हाइ पब्लिक स्कूल में वाद-विवाद प्रतियोगिता बच्चों ने लिया भाग औरंगाबाद(नगर): मदनपुर प्रखंड के एरकी गांव स्थित राइज हाइ पब्लिक स्कूल में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में राइज हाइ पब्लिक स्कूल के अलावा डीएवी स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर व अंबिका पब्लिक स्कूल […]

प्रतियोगिता से बच्चों की प्रतिभा में आती है निखार राइज हाइ पब्लिक स्कूल में वाद-विवाद प्रतियोगिता बच्चों ने लिया भाग औरंगाबाद(नगर): मदनपुर प्रखंड के एरकी गांव स्थित राइज हाइ पब्लिक स्कूल में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में राइज हाइ पब्लिक स्कूल के अलावा डीएवी स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर व अंबिका पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सीमेंट के एजीएम ज्ञानेन्द्र मोहन खरे व एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद थे. एसडीओ ने कहा कि बच्चों के बीच ऐसे प्रतियोगिता से आत्म विश्वास के साथ साथ हौसला और बुलंद होता है. बच्चों में मंच के माध्यम तर्क शक्ति व कला की विकास भी जागृत होती है. एजीएम ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा निखार आता है. ऐसे कार्यक्रम हमेशा होना चाहिए. इस मौके पर डाॅ इंदु भूषण शर्मा, डाॅ रवींद्र कुमार, विजय कुमार, रमेश कुमार, अविनाश कुमार, सुहाना, निखिल व सुप्रिया आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें