एक सौ से अधिक स्कूलों में एक साथ हुई जांच प्रत्येक पंचायत में प्रतिनियुक्त थे अलग-अलग अधिकारीगोपनीय शाखा को भेजी जायेगी रिपोर्टफोटो नंबर-2526,परिचय- जर्जर भवन को देख कर निर्देश देते अधिकारी, जांच के क्रम में एचएम से पूछताछ करते बीईओअंबा (औरंगाबाद) जिला पदाधिकारी की पहल पर गठित शिक्षा विभाग के अधिकारियों की टीम शनिवार को प्रखंड के एक सौ से अधिक स्कूलों में जांच की. इसके लिए पंचायतवार जिले से ही अधिकारी प्रतिनियुक्त किये थे. जांच करने के लिए उन्हे स्कूलों की सूची भी उपलब्ध करायी गयी थी. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंबा पंचायत में डीपीओ विनोद कुमार विमल, कुटुंबा में डीपीओ यदुवंश राम, महाराजगंज में पीओ मिथलेश कुमार, डुमरी में पीओ डाॅ सुनील कुमार, बलिया में पीओ महेश प्रसाद, परता में पीओ देवनारायण पंडित, भरौंधा में बीइओ नागेंद्र प्रसाद, रिसियप में रामानंद सिंह, जगदीशपुर में बीइओ अवध कुमार तिवारी, करमा बसंतपुर में बीइओ महेंद्र बैठा, सूही में बीइओ मंजु कुमारी, घेउरा में बीइओ अखिलेश कुमार, वर्मा में बीइओ रामानुज सिंह, संडा में बीइओ उमाशंकर सिंह, डुमरा में बीइओ परशुराम प्रसाद व बैरांव में बीआरपी विनय कुमार सिंह ने संबंधित पंचायत के स्कूलों का बारीकी से जांच किया.एक साथ सभी पंचायतों में जॉच टीम पहुंचने से मची खलबलीशनिवार की सुबह साढ़े नौ बजे से ही अधिकारी अपने आवंटित पंचायतों के स्कूलों में पहुंचने लगे. एक ही साथ 16 पंचायत में जांच शुरू होने से शिक्षकों में खलबली मच गयी. हालांकि, इसकी सूचना पहले से शिक्षकों को थी और वे समय से स्कूल में उपस्थित थे. जो शिक्षक थोड़े विलंब कर रहे थे उन्हें भी करीबी शिक्षक सूचना देकर जांच की जानकारी देने में जुटे थे. अधिकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षक व उनकी उपस्थिति, नामांकित बच्चों की संख्या व उनकी उपस्थिति के साथ-साथ स्कूल का भौतिक संरचना सुविधा, साफ-सफाई, एमडीएम, पेयजल व छात्रों के मिलनेवाली कल्याणकारी योजना साइकिल, पोशक, छात्रवृति राशि के आवंटन एवं वितरण की जांच किया. इस क्रम में बच्चों के बीच जाकर पठन-पाठक की जानकारी ली. वैसे बच्चे जो बिना ड्रेस के स्कूल आएं थे. उन्हें अधिकारियों ने ड्रेस में आने को कहा और शिक्षकों को फटकार लगायी.पढ़ाई व मिड डे मिल की गुणवत्ता पर थी नजर जांच के दौरान अधिकारियों की नजर स्कूल के शैक्षणिक माहौल, मिड डे मिल की गुणवता व स्वच्छता पर थी. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी यदुवंश राम कन्या मिडिल स्कूल कुटुंबा में बच्चों के बीच बांटे जा रहे भोजन को चख कर गुणवत्ता की जांच की. भोजन को चख कर उन्होंने सराहना की. हिंदी मिडिल स्कूल कुटुंबा के जर्जर किचेन शेड को शीघ्र जीर्णोद्धार कराने के लिए एमडीएम प्रभारी संजय कुमार को निर्देश दिया. मिडिल स्कूल कुटुंबा के वर्ग में जाकर बच्चों की गिनती की. हाइस्कूल कुटुंबा में चल रहे कंप्यूटर शिक्षकों की ट्रेनिंग व 10वीं की जांच परीक्षा की भी जायजा लिया. इधर जगदीशपुर पंचायत में बीइओ अवध कुमार तिवारी ने उत्क्रमीत हाइस्कूल चिंतावनबिगहा, मिडिल स्कूल लभरी, कठरी, रसुलपुर, बेदौलीया, प्राथमिक स्कूल तमसी, चकुआ व ओर का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि रसुलपुर, लभरी व चिंतावन विगहा में बच्चे सुसज्जित व ड्रेस में पाये गये. इनके अतिरिक्त चकुआ, कठरी, तमसी व ओर में अधिकतर बच्चे ड्रेस में नही थे. उन्होंने बताया कि पुरे पंचायत में लगभग 50 से 60 प्रतिशत बच्चे उपस्थित पाये गये. शिक्षक भी सभी स्कूल उपस्थित पाये गये. बीइओ ने बताया कि डीएम के निर्देश पर एक साथ जांच की गयी. उन्होंने बताया कि सकारात्मक सोच के तहत जॉच की जा रही है. उन्होंने शिक्षको को बाल संसद के बच्चो को उनका दायित्व का बोध कराने को कहा. बीइओ ने बताया कि जांच संबंधित रिपोर्ट डीएम को गोपनीय शाखा को सौंपी जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
एक सौ से अधिक स्कूलों में एक साथ हुई जांच
एक सौ से अधिक स्कूलों में एक साथ हुई जांच प्रत्येक पंचायत में प्रतिनियुक्त थे अलग-अलग अधिकारीगोपनीय शाखा को भेजी जायेगी रिपोर्टफोटो नंबर-2526,परिचय- जर्जर भवन को देख कर निर्देश देते अधिकारी, जांच के क्रम में एचएम से पूछताछ करते बीईओअंबा (औरंगाबाद) जिला पदाधिकारी की पहल पर गठित शिक्षा विभाग के अधिकारियों की टीम शनिवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement