27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत समिति की बैठक में छाये रहे स्कूलों व शक्षिकों के मामले

पंचायत समिति की बैठक में छाये रहे स्कूलों व शिक्षकों के मामले मध्याह्न भोजन नहीं बनने व शिक्षकों के स्कूल नहीं जाने का भी उठा मुद्दा राशन-केरोसिन वितरण में अनियमितता को लेकर हुई बहस फोटो नंबर-9,10 परिचय-पंचायत समिति की बैठक में प्रमुख, बीडीओ व अन्य, बैठक में शामिल मुखिया व पंचायत समिति सदस्य रफीगंज(औरंगाबाद).प्रखंड परिसर […]

पंचायत समिति की बैठक में छाये रहे स्कूलों व शिक्षकों के मामले मध्याह्न भोजन नहीं बनने व शिक्षकों के स्कूल नहीं जाने का भी उठा मुद्दा राशन-केरोसिन वितरण में अनियमितता को लेकर हुई बहस फोटो नंबर-9,10 परिचय-पंचायत समिति की बैठक में प्रमुख, बीडीओ व अन्य, बैठक में शामिल मुखिया व पंचायत समिति सदस्य रफीगंज(औरंगाबाद).प्रखंड परिसर के कृषि सभागार भवन में पंचायत समिति की बैठक गुरुवार को हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख फूलमनी देवी व देखरेख उप प्रमुख अशोक कुमार सिंह ने की. इसमें पूर्व की बैठक में लिये गये निर्णय की समीक्षा की गयी. पंचायत समिति सदस्य मंगल शर्मा ने बताया कि सदन में कहा कि मध्य विद्यालय पड़रिया, इंद्रार, शैलोपुर में मध्याह्न भोजन में घोर अनियमितता है. यही नहीं शिक्षकों की उपस्थिति कम होती है, जिससे पढ़ाई बाधित होती है. उन्होंने बताया कि मध्य विद्यालय पड़रिया में प्राधानाध्यापक नहीं हैं और प्रभार शिक्षक मनोज कुमार गुप्ता को दिया गया है, लेकिन मध्याह्न भोजन सहित विभिन्न योजनाओं की सरकारी राशि की निकासी पूर्व प्रधानाध्यापक द्वारा की जा रही है, ढोसिला पंचायत मुखिया विनय सिंह ने कहा कि नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मानिकपुर, रूकुंचक, ठकुरार, ढोसिला टोला इस्लामपुर, वासर बिगहा में भवन का निर्माण नहीं हुआ है, जिससे बच्चे आसपास मैदान में पढ़ रहे हैं. चार वर्ष पहले भवन निर्माण हेतु कर्मचारी को प्रतिवेदन दिया गया था, लेकिन अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. वहीं नवसृजित प्राथमिक विद्यालय जोंधी में शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के लिए नहीं जा रहे है, जबकि वहां शिक्षक की पदस्थापना है. बलार पंचायत मुखिया डाॅ रामचंद्र सिंह ने कहा कि नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का भवन रफीगंज प्रखंड में कहीं बना है,जबकि बहुत जगह भूमि का आवंटन हो चुका है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र रजक ने कहा कि सभी विद्यालयों का मामला देखा जायेगा. वहीं नवसृजित प्राथमिक विद्यालय के भवन निर्माण के लिए भूमि का अभाव के कारण निर्माण नहीं हो रहा है. वहीं पड़रिया में शिक्षक पर लगाये गये आरोप को निराधार बताया. सदन में कझपा मुखिया अजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, बलिगांव मुखिया मनोज कुमार यादव ने राशन-केरोसिन के कूपन वितरण व डीलरों द्वारा राशन-करोसिन में गड़बड़ी की बात कही. राशन केरोसिन में उठाव के बावजूद लाभुकों में वितरण नहीं किया जा रहा है और कालाबाजारी का भेंट चढ़ जा रहा है. कझपा गांव में डीलर विंदेश्वर प्रसाद व धर्मजीत सिंह द्वारा कूपन वितरण में गड़बड़ी की गयी है.100 से अधिक लाभुकों को केरोसिन व राशन से वंचित कर दिया गया है. सहित विभिन्न मुद्दा छाये रहे. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि कूपन का वितरण डीलर के माध्यम से कराया गया है. इस मौके पर बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित, सीओ डाॅ संजय कुमार अंबष्ट, जेएसएस आफाक अंसारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी रणधीर सिंह, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी त्रिपुरारी शर्मा , मुखिया एस शाहजादा शाही, प्रतिमा देवी, रामप्रवेश सिंह, पंचायत समिति सदस्य शंभु भारती,जगत शर्मा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें