28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन मालिकों की नींद उड़ी

ठंड बढ़ने के साथ शहर में वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ीं औरंगाबाद (ग्रामीण) : ठंड बढ़ने के साथ ही जिले में वाहन चोर गिरोह फिर सक्रिय हो गये हैं. खासकर शहरी इलाकों में वाहन चोर गिरोह वाहन चोरी कर रहे हैं. हर तीसरे-चौथे दिन वाहन चोरी की घटना प्रकाश में आ रही है. अब तो […]

ठंड बढ़ने के साथ शहर में वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ीं
औरंगाबाद (ग्रामीण) : ठंड बढ़ने के साथ ही जिले में वाहन चोर गिरोह फिर सक्रिय हो गये हैं. खासकर शहरी इलाकों में वाहन चोर गिरोह वाहन चोरी कर रहे हैं. हर तीसरे-चौथे दिन वाहन चोरी की घटना प्रकाश में आ रही है. अब तो दोपहिये वाहन के साथ-साथ चारपहिये वाहन भी आसानी से गायब हो जा रहे है.
वाहन चोर गिरोह पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने जितने भी कोशिशें की वह अब तक नाकाम ही साबित हो रहे हैं. कभी-कभी चोरी के वाहन पुलिस के हाथ लगती है, लेकिन वह सिर्फ नाम का होता है. वाहन चोरी की जितनी घटना घटती है उसके अनुपात में चोरी गयी वाहनों की बरामदगी न के बराबर है. ये अलग बात है कि हर घटना के बाद पुलिस जल्द बरामदगी की बात करती है. लेकिन, पुलिस को सफलता हाथ नहीं लग रही है.
शनिवार की रात शहर के पशुपालन कार्यालय के समीप से चोरी एक बाइक को पुलिस ने तब बरामद किया जब पुलिस के गश्ती दल को देख कर चोर खुद बाइक छोड़ कर फरार हो गये. जहां तक वाहन चोरी की घटना की बात है तो अब शहरवासियों की नींद हराम है.
वाहन से बाजार या किसी सरकारी दफ्तर में काम कराने वाले या अन्य कोई काम करने के पहले बाइक मालिक अब यह पहले सोच लेते हैं कि जाने से पहले उनका बाइक सुरक्षित है या नहीं. जिस जगह पर वे वाहन को लगा रहे हैं, उस जगह से वाहन चोरी तो नहीं होगी. शहर के न्यायालय गेट, मुख्य डाकघर परिसर, एसबीआइ परिसर, रमेश चौक, ओवरब्रिज, सिन्हा कॉलेज मोड़ ये वो जगह है, जहां से कई बार बाइक की चोरी हो चुकी है.
शनिवार की सुबह न्यायालय में काम से पहुंचे बसतपुर निवासी रामकुमार चंद्रवंशी की बाइक चोरों ने चोरी कर ली. चोरी के बाद वाहन मालिक थाने में मामला दर्ज कराया. पिछले तीन माह में दो दर्जन के करीब वाहन चोरी की घटना घटी है. इसमें बाइक के अलावे चारपहिये वाहन भी शामिल है. ओवरब्रिज के समीप से एक पिकअप, टिकरी मुहल्ले से बोलेरो, सिन्हा कॉलेज मोड़ के समीप से मोबाइल कंपनी के कर्मचारी की बोलेरो, न्यू एरिया से मार्शल वाहन की चोरी हो चुकी है. चितौड़ नगर, जयप्रकाश नगर, वीर कुंवर सिंह नगर, क्षत्रिय नगर, धर्मशाला मोड़ से बाइक की चोरी हुई है.
हवा हवाई साबित हुई सादे लिबास में पुलिसकर्मियों की तैनाती : प्रधान डाकघर व न्यायालय गेट परिसर से बाइक की चोरी कई बार हुई है. चोरी की घटना के बाद पूर्व पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने न्यायालय गेट व प्रधान डाकघर के समीप सादे लिबास में पुलिसकर्मियों की तैनाती करने की बात मीडिया से कही थी. नगर थाने की पुलिस ने इसकी तैयारी भी कर ली थी, लेकिन पुलिस की यह योजना हवा-हवाई साबित हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें