सदर अस्पताल में दुर्गंध से मरीजों की परेशानी बढ़ी शौचालय की टंकी ओवर फ्लो होने से कर्मचारी भी हलकान औरंगाबाद (नगर) सदर अस्पताल की स्थिति किस तरह बदहाल हो गयी है यह तो यहां काम करनेवाले कर्मचारी ही समझते हैं या फिर मरीज. जिले के वरीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण सदर अस्पताल की हालत बद से बदतर है. सदर अस्पताल में शौचालय की टंकी ओवरफ्लो होकर नाली में बह रहा है. इससे निकलने वाली दुर्गंध सदर अस्पताल में भरती मरीज काफी परेशान हैं. यही उस जगह से होकर जाने वाले लोगों को भी नाक-मुंह ढक कर पार करना पड़ रहा है. इस तरफ सदर अस्पताल के अधिकारियों का ध्यान ही नहीं है, जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. मरीज सदर अस्पताल में ठीक होने के लिए आते हैं, पर इस दुर्गंध से बीमारी का खतरा और बढ़ जा रहा है. दुर्गंध से आस-पास के सभी वार्डों भरती मरीजों को जीना मुहाल हो गया है, वहीं एक कमरे में रह रहे कर्मचारियों को रहना मुश्किल हो गया है. आउटसोर्सिंग चालनेवाले ने पहले ही उपाधीक्षक को शौचालय की टंकी भर जाने व उससे निकल रही गंदगी की जानकारी दी थी. इस पर अस्पताल प्रबंधन ने एक नयी टंकी का निर्माण कराया है, लेकिन चालू नहीं किया गया है. इस संबंध में उपाधीक्षक ने बताया कि जल्द ही टंकी की सफाई करा दी जायेगी, लेकिन आउटसोर्सिंग का सहयोग जिस तरह से मिलना चाहिए उस तरह से नहीं मिल रहा है. इधर, आउट सोर्सिंग चलानेवाले ने बताया कि शौचालय की टंकी की जिम्मेवारी मेरे ऊपर नहीं है. क्योंकि टंकी पूरी तरह से बदहाल है. इसकी सूचना सिविल सर्जन, जिला स्वास्थ्य समिति व उपाधीक्षक को दे दी गयी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
सदर अस्पताल में दुर्गंध से मरीजों की परेशानी बढ़ी
सदर अस्पताल में दुर्गंध से मरीजों की परेशानी बढ़ी शौचालय की टंकी ओवर फ्लो होने से कर्मचारी भी हलकान औरंगाबाद (नगर) सदर अस्पताल की स्थिति किस तरह बदहाल हो गयी है यह तो यहां काम करनेवाले कर्मचारी ही समझते हैं या फिर मरीज. जिले के वरीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण सदर अस्पताल की हालत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement