पूर्व सरपंच के निधन पर जताया शोक औरंगाबाद (नगर) रफीगंज प्रखंड की बौर पंचायत के फदरपुरा गांव निवासी पूर्व सरपंच लक्ष्मण मेहता का निधन शनिवार की रात हो गयी. उनके निधन की खबर मिलते ही राजनीतिक कार्यकर्ताओं व समाजसेवियों में शोक की लहर दौड़ गयी. रविवार की सुबह उनके आवास पर सैकड़ों लोग उपस्थित हुए, जहां लोगों ने शोक व्यक्त किया. लोगों ने कहा कि लक्ष्मण मेहता बौर पंचायत के काफी वर्षों तक सरपंच के पद पर रहे. सरपंच रहते हुए उन्होंने कई राजनीतिक पार्टियां व समाजसेवी संगठन का कार्यभार संभाले. इस मौके पर बंगाली सिंह, पैक्स अध्यक्ष रामस्वरूप यादव, कपिल कुमार, राजेंद्र प्रसाद, बसंत कुमार, धर्मेंद्र वर्मा, सिकंदर प्रसाद, ब्रजमोहन, सुरेश, रामाधार, हरिहर, गुप्तेश्वर, हरेंद्र, नागेन्द्र आदि लोगों ने शोक प्रकट किया. इधर, जिला मुख्यालय स्थित क्रांतिकारी युवा चेतना मंच के कार्यकर्ताओं ने पूर्व सरपंच के निधन पर शोक प्रकट किया है. मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ दिनेश पटेल ने कहा कि लक्ष्मण मेहता 88 वर्ष के रहते हुए भी कई समाजसेवी संगठन को चला रहे थे. उनके निधन से बहुत बड़ा क्षति हुआ है. इस दौरान अरमानुल हक व ज्ञान लोक आवासीय विद्यालय के शिक्षक व छात्र उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
पूर्व सरपंच के निधन पर जताया शोक
पूर्व सरपंच के निधन पर जताया शोक औरंगाबाद (नगर) रफीगंज प्रखंड की बौर पंचायत के फदरपुरा गांव निवासी पूर्व सरपंच लक्ष्मण मेहता का निधन शनिवार की रात हो गयी. उनके निधन की खबर मिलते ही राजनीतिक कार्यकर्ताओं व समाजसेवियों में शोक की लहर दौड़ गयी. रविवार की सुबह उनके आवास पर सैकड़ों लोग उपस्थित हुए, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement