21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता सेनानी के निधन पर जताया शोक (आठ खबर)

स्वतंत्रता सेनानी के निधन पर जताया शोक (आठ खबर) दाउदनगर. दाउदनगर प्रखंड के बाबु अमौना निवासी 90 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी राजनंदन शर्मा के निधन पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुबोध कुमार शर्मा ने शोक जताया है. उन्होंने बताया कि बुधवार को उनका निधन पटना फुलवारी शरीफ में हुआ और उनका अंतिम संस्कार पटना में ही किया […]

स्वतंत्रता सेनानी के निधन पर जताया शोक (आठ खबर) दाउदनगर. दाउदनगर प्रखंड के बाबु अमौना निवासी 90 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी राजनंदन शर्मा के निधन पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुबोध कुमार शर्मा ने शोक जताया है. उन्होंने बताया कि बुधवार को उनका निधन पटना फुलवारी शरीफ में हुआ और उनका अंतिम संस्कार पटना में ही किया गया. वे अपने पीछे एक पुत्र व एक पुत्री समेत भरा परिवार छोड गये हैं.जमुआंव में भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुरू दाउदनगर. दाउदनगर प्रखंड के जमुआंव में मां दुर्गा क्लब कला मंच द्वारा ठाकुरबाड़ी में शनिवार को श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ प्रारंभ किया गया, जो आगामी शुक्रवार तक जारी रहेगा. श्री पुरुषोत्तमाचार्य द्वारा वाचन किया जा रहा है. शाम को वाराणसी से आये विद्वान प्रवचन करेंगे. रंजन शर्मा व पवन कुमार शर्मा ने यह जानकारी दी. पंचायत चैंपियन का चयन आज दाउदनगर. विजन संकल्प व विजन द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को होगा, जिसमें शमशेरनगर पंचायत का चैंपियन चुना जायेगा. अरविंद कुमार धीरज व राहुल कुमार ने बताया कि शमशेरनगर कला मंच पर इसका फैसला होना है. इससे पहले ली गयी परीक्षा में 10 का चुनाव किया गया है. इसमें धर्मनाथ कुमार, गौतम कुमार, श्याम कुमार, मेघनाथ चौधरी, रामजी पंडित, अशोक कुमार, नितेश, अंशुमन रंजन, मार्केडय चौधरी और अमित कुमार शामिल हैं. इसी में से एक चैंपियन बनेगा.विधायक का अभिनंदन मंगलवार को दाउदनगर. विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा का विधिक संघ द्वारा आगामी मंगलवार को अभिनंदन किया जायेगा. सचिव बैजनाथ प्रसाद व अधिवक्ता उमेश सिंह ने यह जानकारी दी.फुटबाॅल टूर्नामेंट कराने का निर्णय दाउदनगर.दाउदनगर प्रखंड के शमशेरनगर बाजार में शनिवार को श्री नेहरू क्लब टीम बी की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जयप्रकाश शौंडिक ने की. आगामी 20 दिसंबर को फुटबाॅल टूर्नामेंट कराने का निर्णय लिया गया. उमेश प्रसाद, मनोज कुमार वर्मा, मृत्युंजय कुमार रजक, ओम प्रकाश निराला, भोला साव, बिरजन पासवान, बिच्छु साव, संजय राम आर्य उपस्थित रहे.कल्याण परिषद के अध्यक्ष बने राजेंद्र दाउदनगर.कुशवाहा शैक्षणिक कल्याण परिषद की बैठक ललन प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें नयी कमेटी का गठन किया गया. राजेंद्र कुमार को अध्यक्ष, विजेंद्र प्रसाद को सचिव, कमलेश सिंह को कोषाध्यक्ष, राजेंद्र सिंह को संयुक्त सचिव, राघो प्रसाद को परीक्षा नियंत्रक, ललन प्रसाद सिंह को अंकेक्षक व मुखिया हरि प्रसाद सिंह को संरक्षक चुना गया. जानकारी देते हुए उमानाथ भगत ने बताया कि सात सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन भी किया गया. प्रभारी मंत्री बनाने पर जताया हर्षदाउदनगर .सूबे की मंत्री अनिता देवी को औरंगाबाद जिला का प्रभारी मंत्री बनाये जाने पर राजद नेताओं ने हर्ष व्यक्त किया है. राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज व युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष अरूण कुमार यादव ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि उनके प्रभारी मंत्री बनाये जाने से राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं में काफी खुशी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें