पीडब्ल्यूडी की कटी सड़क पर कार्रवाई का इंतजार स्टेट हाइवे की पुरानी सड़क की मिट्टी लगभग 40 फुट तक कटने के दो माह बाद भी कोई जांच-पड़ताल तक नहीं फोटो नंबर-24,परिचय-इसी स्थान पर काटी गई सड़कदाउदनगर (अनुमंडल). दाउदनगर-गया रोड के बाजार रोड स्थित नहर पुल के पास पीडब्ल्यूडी की कटी सड़क पर अब भी लोग कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं. सरकारी सड़क कटे लगभग दो माह होने को हैं. लेकिन न तो इस सड़क की भराई करायी गयी है और न ही दोषी को चिह्नित कर कोई कार्रवाई की जाती दिख रही है. कार्रवाई के नाम पर यदि अभी तक कुछ दिखा है तो अंचल कार्यालय द्वारा पिछले सप्ताह एक व्यक्ति के खिलाफ किया गया नोटिस. अब सचमुच में वह व्यक्ति दोषी हैं या नहीं यह तो जांच के बाद ही खुलासा हो पायेगा. सबसे आश्चर्यजनक बात तो यह है कि पीडब्ल्यूडी की स्टेट हाइवे की पुरानी सड़क को किसी व्यक्ति द्वारा लगभग 40 फुट तक कटवा दिया गया. लेकिन किसी का भी इस ओर ध्यान नहीं गया. गौरतलब हो कि इसी पुरानी सड़क से होकर ब्रिटिशकालीन नहर पुल गुजरा हुआ है, जो नहर पर नया पुल बनने के बाद अनुपर्युक्त सा हो गया है. लेकिन फिर भी उस पुरानी सड़क का प्रयोग जाम के समय स्थानीय लोगों द्वारा सुविधा के दृष्टिकोण से किया जाता रहा. परंतु अब इस सड़क को इस कदर कटवा दिया गया है कि इस पर चला भी नहीं जा सकता. विभाग को नहीं हुई जानकारी : आश्चर्यजनक तथ्य तो यह है कि चाहे जिस व्यक्ति द्वारा सड़क की कटाई करायी गयी हो उसके बारे में विभाग को अभी तक कोई जानकारी नहीं है. इस संबंध में जब विभाग के कनीय अभियंता जगदीश बैठा से उनके मोबाइल पर पूछा गया तो उनका कहना था कि विधानसभा चुनाव की व्यस्तता के कारण इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया. यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि किसके द्वारा सड़क की कटाई करायी गयी है. उसके बाद विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जायेगी. कई सवाल हो रहे हैं खड़े : इस सड़क की कटाई होने से कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं. सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि सड़क की कटाई एक दिन में तो हुई नहीं होगी. उसी सड़क से सटे मुख्य पथ भी है. इससे प्रतिदिन पदाधिकारियों की गाड़ियां गुजरती है. कुछ फुटपाथी दुकानें भी वहीं पर लगायी जाती है. दिन भर आवागमन जारी रहता है. सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि उस स्थान से महज लगभग 100 मीटर की दूरी पर उसी रोड पर पीडब्ल्यूडी का कार्यालय भी है. फिर भी सड़क की कटाई होना अपने आप में सवालिया निशान खड़ा करता है.
BREAKING NEWS
Advertisement
पीडब्ल्यूडी की कटी सड़क पर कार्रवाई का इंतजार
पीडब्ल्यूडी की कटी सड़क पर कार्रवाई का इंतजार स्टेट हाइवे की पुरानी सड़क की मिट्टी लगभग 40 फुट तक कटने के दो माह बाद भी कोई जांच-पड़ताल तक नहीं फोटो नंबर-24,परिचय-इसी स्थान पर काटी गई सड़कदाउदनगर (अनुमंडल). दाउदनगर-गया रोड के बाजार रोड स्थित नहर पुल के पास पीडब्ल्यूडी की कटी सड़क पर अब भी लोग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement