Advertisement
तीनों पर बिहार-झारखंड में हैं 66 मामले दर्ज
एसपी ने तीनों नक्सलियों का किया स्वागत मदनपुर खेल मैदान में दोपहर 11 बजे से ही पहुंचने लगे थे लोग औरंगाबाद (नगर) : बुधवार की दोपहर 11 बजे से ही लोग मदनपुर खेल मैदान में पहुंचने लगने थे. देखने से लग रहा था कि यहां पर कोई बड़े नेता का आगमन होने वाला है. मैदान […]
एसपी ने तीनों नक्सलियों का किया स्वागत
मदनपुर खेल मैदान में दोपहर 11 बजे से ही पहुंचने लगे थे लोग
औरंगाबाद (नगर) : बुधवार की दोपहर 11 बजे से ही लोग मदनपुर खेल मैदान में पहुंचने लगने थे. देखने से लग रहा था कि यहां पर कोई बड़े नेता का आगमन होने वाला है. मैदान में चारों ओर भीड़ जुटी हुई थी. थानाध्यक्ष से लेकर पुलिस विभाग के आलाधिकारी का लगातार आना-जाना हो रहा था. लगभग 12:30 बजे पुलिस अधीक्षक काफिले के साथ मदनपुर खेल मैदान के मंच पर पहुंचे.
पहले से पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने उन्हें खड़े होकर स्वागत किया. इसी बीच लगभग एक बजे प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष सदस्य आनंदी सिंह काले ड्रेस में सहमे हुए मुद्रा में पुलिस से लूटी गयी रिवाल्वर को दोनों हाथों में लिए हुए एसपी के सामने आये और हथियार को एसपी को हाथों में दिया. इसके बाद एसपी ने उनसे हथियार लेने के बाद गोली की मांग की. इस पर आनंदी सिंह ने पॉकेट से गोली निकाल कर एसपी को दिया. तदुपरांत एसपी ने इनसे हाथ मिलाते हुए फूल का माला पहनाया.
इसी बीच उपस्थित भीड़ ने भारत माता की जयकारा जोर से लगायी. इनके बाद शीर्ष नक्सली संजय यादव काले ड्रेस में हाथों में देशी कारबाइन लिये मंच पर पहुंचे और उन्होंने भी पुलिस अधीक्षक के हाथों में हथियार को सौंपा. इसके बाद नक्सली नागेश्वर सिंह बिना किसी हथियार लिए एसपी के समक्ष दोनों हाथों को ऊपर उठा कर आत्मसमर्पण किया. एसपी ने इन दोनों नक्सलियों को भी फूल का माला पहना कर स्वागत किया और बधाई दी.
12 कांडों में वांछित है नागेश्वर सिंह
पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले एरिया कमांडर नक्सली नागेश्वर सिंह नवीनगर थाना क्षेत्र के करमा रतन गांव के रहनेवाले हैं. इनके ऊपर झारखंड सरकार ने एक लाख रुपये इनाम घोषित की है. यह बिहार-झारखंड के 12 कांडों में वांछित है. पुलिस गिरफ्तार करने के लिए प्रयासरत थी. लेकिन उन्होंने समाज के मुख्यधारा में जुड़ने का निर्णय लिया और आत्मसमर्पण किया. इनके विरूद्ध नवीनगर कांड संख्या 84/05 , 68/11,166/12, 167/12, 174/13,179/14, अंबा थाना कांड संख्या 54/14, नरारी कला खूर्द कांड संख्या 23/12, कुटुंबा थाना कांड संख्या 94/10, 89/13, माली थाना कांड संख्या 18/01, एनटीपीसी खैरा थाना कांड संख्या 04/13 दर्ज है. यह पूर्व में जेल जा चुके है.
46 कांडों में पुलिस को थी संजय यादव की तलाश
आत्मसमर्पण करने के बाद पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने बताया कि संजय यादव माली थाना क्षेत्र के बेल बिगहा गांव का निवासी है. इसके ऊपर बिहार-झारखंड राज्य के 46 कांडों में वांछित है,जिसे पुलिस लगातार पकड़ने के लिए प्रयासरत थी,लेकिन पुलिस के भय से फरार चल रहा था.
इसके बाद मैं खुद सीआरपीएफ अधिकारी टीएन सिंह, एएसपी अभियान राजेश भारती के साथ इसके घर गया और परिवार को समाज के मुख्यधारा में जुड़ने के लिए समझाया. तब संजय यादव ने समाज की मुख्यधारा में जुड़ने का निर्णय लिया और हथियार के साथ आत्मसमर्पण किया. इसके विरुद्ध माली थाना कांड संख्या 21/05,15/07,18/07, 54/10, रिसियप थाना कांड संख्या 18/07, मुफस्सिल थाना कांड संख्या 78/08, टंडवा थाना कांड संख्या 35/10, 40/04,17/10, 52/11, 53/11, सिमरा थाना कांड संख्या 16/04, अंबा थाना कांड संख्या 78/11, 54/14, नरारी कला खूर्द कांड संख्या 21/12, नवीनगर कांड संख्या 174/13, 179/14, 35/12, कुटुंबा थाना कांड संख्या 91/12, 33/13, 89/13, हैदरनगर थाना कांड संख्या 57/09, 45/08, हुसैनाबाद कांड संख्या 120/07, 21/10, मोहम्मदगंज थाना कांड संख्या 1/10,22/11, छतरपुर थाना कांड संख्या 197/08, 2/09, 80/08, 34/08, 92/12, 51/11, 66/12, 70/08, 70/11, 115/10,136/09, 135/08, हरिहरगंज कांड संख्या 21/13, 94/11, 97/11, 58/11, नौडिहा बाजार थाना कांड संख्या 17/12, पांडू थाना कांड संख्या 37/11, विश्रामपुर थाना कांड संख्या 124/08 दर्ज है. पुलिस निरीक्षक ने आगे बताया कि यह पूर्व में हथियार के साथ जेल भी गया है.
आनंदी सिंह पर दर्ज हैं आठ कांड
पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने बताया कि टंडवा थाना क्षेत्र के भगवानपुर के रहनेवाले आनंदी सिंह पर आठ कांड दर्ज है. इनके विरुद्ध झारखंड सरकार ने तीन लाख रुपये का इनाम घोषित नक्सली है. इनके विरुद्ध माली थाना कांड संख्या 16/14 थाना भवन पर हमला कर एक सिपाही, एक चौकीदार को हत्या कर हथियार लुटने का है. इसके अलावे माली थाना कांड संख्या 38/09, 43/09, नवीनगर थाना कांड संख्या 174/13, रिसियप थाना कांड संख्या 6/06, टंडवा थाना कांड संख्या 35/10, 42/12 व 17/10 दर्ज है.
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह पहला प्रयास है और भी कई शीर्ष नक्सली समाज के मुख्यधारा में जुड़ने के लिए तत्पर है, लेकिन शीर्ष नक्सली कमांडर संदीप यादव ने इन नक्सलियों को जंगल से बाहर नहीं आने दे रहा है. जबिक संदीप यादव करोड़ों रूपये की संपति अर्जित किया है. आज उसका बच्चा अच्छे विद्यालयों में पढ़ रहे हैं. यही नहीं बड़े शहरों में इसका घर भी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement