सड़कों पर वाहन लगाने पर हो रही कार्रवाई, फिर भी सुधार नहीं सड़कों पर खड़े वाहनों को क्रेन से उठवा कर अपने कब्जे में ले रहा प्रशासन फोटो नंबर-23,24, परिचय-थाने में लगी वाहन,सड़क पर लगी वाहनऔरंगाबाद (ग्रामीण).पुरानी जीटी रोड मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन सख्त दिख रहा है. लेकिन, प्रशासनिक मजबूरी भी कहीं न कहीं सामने आ रही है. यही वजह है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान में तेजी नहीं दिख रही है. अब इसे प्रशासन की सुस्त रवैया कहें या अतिक्रमणकारियों की हिम्मत. वैसे वाहन चालकों को पार्किंग की सुविधा नहीं मिलने के बाद स्थिति और गहराती जा रही है. सड़कों पर वाहन खड़ी कर बाजार करनेवाले रइसों पर पुलिसिया कार्रवाई चल रही है. पिछले तीन दिनों में लगभग एक दर्जन वाहनों को सड़क से क्रेन के माध्यम से उठा कर नगर थाने ले जाया गया है. सड़क के किनारे व फुटपाथ पर लापरवाही से बाइक लगानेवाले लोगों पर भी लगातार कार्रवाई हो रही है. बाइक चालकों को सबक सीखाने के लिए पुलिस के जवान बाइक की हवा तो निकाल ही रहे है,उसे उठा कर थाने भी ले जा रहे हैं. इसके बावजूद भी लोग मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिसकर्मी भी हैरान परेशान हैं. लेकिन सबक सिखाने की उनकी योजना प्रगति पर है. प्रतिदिन एक दारोगा के साथ एक दर्जन से ऊपर पुरूष व महिला जवानों को अतिक्रमण अभियान में लगाया जा रहा है. मंगलवार को पुरानी जीटी रोड पर स्थिति में कोई अंतर नहीं दिखा. अतिक्रमण हटाओ अभियान में रहे पुलिस के पदाधिकारी व जवान भ्रमण के मौज में दिख रहे थे. सुबह 10 बजे से एक बजे तक पुरानी जीटी रोड बाजार पथ में आधे दर्जन से ऊपर रइसों के बोलेरो व मारुति कार लगे थे. दर्जनों बाइक भी सड़क पर लगे हुए थे. पुलिस के जवान वाहनों के नजदीक से गुजर भी रहे थे, लेकिन बाइक को उठाने या हवा खोलने की कोशिश किसी ने नहीं की. वैसे पता चला है कि जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक पदाधिकारियों के साथ जाम व अतिक्रमण की समस्या के साथ-साथ वाहन पार्किंग पर गंभीरता से विचार-विमर्श किये है. एक-दो दिन के भीतर स्थिति स्पष्ट होने की संभावना है.वाहन पार्किंग की समस्या : जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा वाहन पार्किंग के लिए दिये गये दिशा निर्देश का पालन होता नहीं दिख रहा है. वैसे जब तक पूरी तरह प्रशासन जगह को चिह्नित कर प्रारंभ में वाहन चालकों को पार्किंग की ओर इशारा नहीं करती है, तब तक वाहन चालकों के रवैये में सुधार नहीं होगा. चारपहिये वाहन के साथ-साथ दोपहिये वाहनों के पार्किंग का अभाव है और इस अभाव को पूरा होने के बाद ही सड़कों पर वाहनों का लगना समाप्त होगा. वैसे बद्री नारायण मार्केट परिसर व पोस्टआफिस परिसर वाहनों को लगाने के लिए निर्धारित किया गया है,लेकिन इसका पालन कब होगा यह बड़ा सवाल है. दूसरी बात यह है कि आॅटो से शहरवासियों को अगर लाभ भी मिलता है तो परेशानी भी हो रही है. रूट का निर्धारण नहीं होने के वजह से एक ही रूट में आॅटो की भरमार होती है. इससे बाजार में जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. आॅटो के लिए पार्किंग का निर्धारण सिर्फ मौखिक तौर पर हुआ है. जब तक आॅटो चालकों के साथ बैठक कर रूट व पार्किंग का निर्धारण नहीं कर दिया जाता है तब तक बाजार में रोड को वाहनों की भीड़-भाड़ से मुक्ति नहीं मिलेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
सड़कों पर वाहन लगाने पर हो रही कार्रवाई, फिर भी सुधार नहीं
सड़कों पर वाहन लगाने पर हो रही कार्रवाई, फिर भी सुधार नहीं सड़कों पर खड़े वाहनों को क्रेन से उठवा कर अपने कब्जे में ले रहा प्रशासन फोटो नंबर-23,24, परिचय-थाने में लगी वाहन,सड़क पर लगी वाहनऔरंगाबाद (ग्रामीण).पुरानी जीटी रोड मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन सख्त दिख रहा है. लेकिन, प्रशासनिक मजबूरी भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement