सामग्री है, पर मैदान नहीं फोटो नंबर-5,6, – खेल मैदान के अभाव में विद्यालय परिसर के इसी स्थान पर खेलते है बच्चे, प्रभारी प्रधानाध्यापिका राधा कुमारी.अपनी खेल प्रतिभा को सही तरीके से बाहर नहीं ला पा रहे कादरी इंटर स्कूल के छात्र-छात्राएं प्रतिनिधि, दाउदनगर (अनुमंडल)सरकार द्वारा हाइस्कूलों में खेल संसाधन तो उपलब्ध करा दिये गये हैं, लेकिन बहुत से ऐसे स्कूल हैं, जहां खेल मैदान ही नहीं हैं. मैदान के अभाव में छात्र-छात्राएं अपनी खेल प्रतिभा को सही तरीके से बाहर नहीं ला पा रहे हैं. खेल मैदान विहीन विद्यालयों की श्रेणी में दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय स्थित कादरी इंटर स्कूल भी हैं. कादरी इंटर स्कूल में क्रिकेट, फुटबाॅल व वॉलीबाल समेत अन्य खेल सामग्री उपलब्ध हैं, लेकिन खेल मैदान के अभाव में छात्र-छात्राएं इन खेल सामग्री का सदुपयोग नहीं कर पा रहे हैं. विद्यालय परिसर में एक छोटा सा खाली जमीन है, जिसका इस्तेमाल बच्चे खेल मैदान के रूप में कर रहे हैं. गौरतलब है कि स्थापना काल से ही इस विद्यालय में खेल मैदान का अभाव है.प्रशिक्षण का भी अभावकादरी इंटर स्कूल में खेल मैदान नहीं होने के कारण बच्चों को खेलों का प्रशिक्षण नहीं मिल पाता है. जैसे-तैसे काम चलाया जाता है. विद्यालय के शारीरिक शिक्षक सत्यम कुमार पांडेय का कहना है कि बड़ा मैदान नहीं होने के कारण परेशानी होती है. इसका खामियाजा भी विद्यालय के बच्चों को भुगतना पड़ा है. 12 नवंबर, 2015 को मधुबनी में आयोजित नाॅक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलनी गयी जिलास्तरीय क्रिकेट टीम में इस विद्यालय के बच्चे भी शामिल थे, लेकिन टीम पहले ही दौर में बाहर हो गयी. इसका कारण था समुचित प्रशिक्षण का अभाव. बच्चों को डियूज बाल से खेलने का अभ्यास नहीं था.सभी स्कूलों में हो खेल मैदान नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद कौशलेंद्र कुमार सिंह, वार्ड पार्षद बसंत कुमार, रसिदा खातून, भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार,भाजयुमो नेता धीरज कुमार पाठक ने कहा कि सरकार द्वारा सभी हाइकूलों के लिए खेल मैदान की व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि बच्चो को बेहतर प्रशिक्षण मिल सके.कई बार शिक्षा विभाग को पत्र लिखा स्कूल में खेल मैदान के अभाव के बारे में हर बार यू-डायस फॉर्म में भर कर शिक्षा विभाग को भेजा जाता है. खेल मैदान के अभाव में बच्चों को नुकसान हो रहा है.राधा कुमारी, प्रभारी प्रधानाध्यापिका, कादरी इंटर स्कूल
BREAKING NEWS
Advertisement
सामग्री है, पर मैदान नहीं
सामग्री है, पर मैदान नहीं फोटो नंबर-5,6, – खेल मैदान के अभाव में विद्यालय परिसर के इसी स्थान पर खेलते है बच्चे, प्रभारी प्रधानाध्यापिका राधा कुमारी.अपनी खेल प्रतिभा को सही तरीके से बाहर नहीं ला पा रहे कादरी इंटर स्कूल के छात्र-छात्राएं प्रतिनिधि, दाउदनगर (अनुमंडल)सरकार द्वारा हाइस्कूलों में खेल संसाधन तो उपलब्ध करा दिये गये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement