रमेश को सदर, तो उदय को मदनपुर की जिम्मेवारीऔरंगाबाद.राजद के संगठनात्मक चुनाव के लिए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारियों की सूची जारी राष्ट्रीय जनता दल को मजबूत बनाने का कार्य अब तेज हो गया है. सदस्यता अभियान में कार्यकर्ता जोश खरोस के साथ लगे हैं, तो इधर संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया भी तेजी पकड़ ली है. वर्ष 2016-19 संगठनात्मक चुनाव के लिए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारियों व सहायक निर्वाचन पदाधिकारियों को भी मनोनीत कर दिया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी डाॅ विनोद कुमार यादवेंदू ने मनोनयन से संबंधित सूची जारी की है. औरंगाबाद प्रखंड का निर्वाची पदाधिकारी डाॅ रमेश यादव को बनाया गया है,जबकि सहायक निर्वाचन पदाधिकारी की जिम्मेवारी मुरारी सोनी को दी गयी. औरंगाबाद शहर की जिम्मेवारी शमीम रजा व हरि नारायण सिंह को दी गयी है. युवा नेता उदय उज्जवल को पहली बार निर्वाचन पदाधिकारी की जिम्मेवारी मदनपुर के लिए दी गयी है. उनके साथ सहायक के रूप में गोकुल पासवान हैं. शंकर कुमार यादवेंदू व उमेश कुमार को गोह, अरविंद यादव व राजेश पासवान को हसपुरा, अरुण कुमार यादव व सत्येंद्र नारायण सिंह को ओबरा, शिव प्रसाद व सत्येंद्र कुमार यादव को दाउदनगर, औरंगजेब आलम व आकाश यादव उर्फ भूरा यादव को दाउदनगर नगर, अनिल यादव व असगर खां को नवीनगर, अशोक कुमार कुशवाहा व रवि कुमार रवि को नवीनगर नगर, राम प्रवेश सिंह व सुदामा पटेल को बारुण, अवधेश सिंह व संजीत कुमार को कुटुंबा, ओम प्रकाश व अशोक चंद्रवंशी को देव, रवींद्र यादव व धनंजय चौधरी को रफीगंज व मोहम्मद तुफैल उर्फ गुद्डू और ललन चौरसिया को रफीगंज नगर की कमान सौंपी गयी है. ये क्रमश: प्रखंड निर्वाचन व सहायक निर्वाचन की भूमिका अदा करेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
रमेश को सदर, तो उदय को मदनपुर की जम्मिेवारी
रमेश को सदर, तो उदय को मदनपुर की जिम्मेवारीऔरंगाबाद.राजद के संगठनात्मक चुनाव के लिए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारियों की सूची जारी राष्ट्रीय जनता दल को मजबूत बनाने का कार्य अब तेज हो गया है. सदस्यता अभियान में कार्यकर्ता जोश खरोस के साथ लगे हैं, तो इधर संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया भी तेजी पकड़ ली है. वर्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement