35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरानी जीटी रोड पर अब भी खड़े हो रहे वाहन – (पेज तीन का लीड)

पुरानी जीटी रोड पर अब भी खड़े हो रहे वाहन – (पेज तीन का लीड) मनमानी या अनदेखी. हर कोशिश नाकाम, प्रशासन की चेतावनी भी बेअसरधरणीधर मोड़ से रमेश चौक सबसे अधिक खड़े किये जाते हैं वाहनसड़क पर वाहन खड़ा करनेवाले को रोकने में सुरक्षाबल भी नाकाम(फोटो नंबर-4,5) – पुरानी जीटी रोड पर खड़े किये […]

पुरानी जीटी रोड पर अब भी खड़े हो रहे वाहन – (पेज तीन का लीड) मनमानी या अनदेखी. हर कोशिश नाकाम, प्रशासन की चेतावनी भी बेअसरधरणीधर मोड़ से रमेश चौक सबसे अधिक खड़े किये जाते हैं वाहनसड़क पर वाहन खड़ा करनेवाले को रोकने में सुरक्षाबल भी नाकाम(फोटो नंबर-4,5) – पुरानी जीटी रोड पर खड़े किये गये वाहन, रोड से वाहन को हटाते पुलिस के जवान.प्रतिनिधि, औरंगाबाद कार्यालय औरंगाबाद शहर के पुरानी जीटी रोड पर जाम की समस्या को समाप्त करने के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है, लेकिन यह प्रयास अभी तक पूर्ण रूप से सार्थक होता नहीं दिख रहा है. फुटपाथी दुकानदार तो सड़क के किनारे हट गये हैं, लेकिन दोपहिया व चारपहिया वाहन खड़ा करनेवालों पर प्रशासन के आदेश का कोई असर नहीं पड़ा है. हालांकि, प्रशासन द्वारा 50 से भी अधिक महिला व पुरुष सुरक्षाबल पुरानी जीटी रोड पर ड्यूटी में लगाये गये हैं. इसमें कुछ पुलिस पदाधिकारी भी हैं. लेकिन, सुरक्षाबल भी सड़क पर वाहन खड़ा करनेवाले को रोकने में सफल होते नहीं दिख रहे हैं. रविवार को छुट्टी के दिन सरकारी व गैर-सरकारी समेत बाजार में भी अधिकांश दुकानें बंद रहती हैं, जिससे शहर में भीड़-भाड़ थोड़ी कम होती है. बावजूद देखा जाता है कि धरणीधर मोड़ से रमेश चौक तक सड़क पर ही मोटरसाइकिल व वाहन खड़ा किये जाते हैं. जब प्रभात खबर की टीम रोड पर खड़ा किये गये वाहनों की तसवीर खींच रही थी, तो जामा मसजिद के पास नगर थाने के एक दारोगा की नजर पड़ी. पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे और अपनी तरफ से सफाई देने लगे. दारोगा रितेश कुमार का कहना था कि वह जामा मसजिद से रमेश चौक तक सड़क की निगरानी कर रहा हूं. सड़क पर वाहन खड़ा करनेवालों को हटाया जा रहा है, बावजूद लोग सड़क पर ही वाहन खड़ा कर दे रहे हैं. उनसे जब पूछा गया कि जामा मसजिद से धर्मशाला चौक तक किनकी ड्यूटी है, तो उन्होंने ड्यूटी में लगाये गये पदाधिकारी का नाम नहीं बताया. जब उनसे पूछा गया कि आप के रहते हुए सड़क पर वाहन खड़े हैं, तो दारोगा का कहना था कि लोग परेशान करते हैं. समझाने के बाद भी नहीं मानते हैं. कार्रवाई की भी धमकी दे रहा हूं, लेकिन लोग सड़क पर ही वाहन खड़ा कर दे रहे हैं. यातायात होती है बाधितपुरानी जीटी रोड शहर की दो लाख आबादी का मुख्य मार्ग है. इस सड़क पर अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. हालांकि, जिला प्रशासन के प्रयास से जाम लगने की समस्या कुछ हद तक समाप्त हो चुकी है, लेकिन सड़क पर ही वाहन खड़ा किये जाने के कारण आवागमन बाधित रहता है और बेवजह जाम लग जाता है. कार्रवाई होती, तो नहीं खड़े होते वाहनसड़क पर वाहन खड़ा करनेवालों के पर कड़ी कार्रवाई करने का फरमान जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया था. डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से बैठक कर कार्रवाई की बात कही थी. लेकिन, अभी तक किसी भी अतिक्रमणकारी या वाहन खड़ा करनेवालों पर न तो जुर्माना लगाया गया और न ही कोई और कार्रवाई की गयी. प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने का परिणाम यह है कि लोग बेखौफ शहर की लाइफ लाइन कहे जानेवाले पुरानी जीटी रोड पर ट्रैफिक नियमों पालन नहीं कर रहे हैं और वाहन खड़ा करने रहे है. लगता है उन पर प्रशासन के फरमान का असर नहीं दिख रहा है. वाहन खड़ा करनेवालों पर होगी कार्रवाईपुरानी जीटी रोड पर अतिक्रमण की समस्या को दूर करने में हम काफी हद तक सफल रहे. डीएम व एसपी ने इस समस्या को गंभीरता से लिया है. अब वाहन खड़ा करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जायेगी. सुरेंद्र प्रसाद, सदर एसडीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें