लगन की शुरूआत होते ही नकली मिठाइयों से सजी दुकानें मदनपुर(औरंगाबाद).लगन शुरू होते ही मिठाइयों की मांग अचानक बढ़ जाती है. मदनपुर थाना क्षेत्र के प्राय: सभी दुकानों पर औरंगाबाद शहर से एजेंटों द्वारा टेंपो से लाद कर लड्डू, मोतीचूर, मुखदल, रसगुल्ला, मिल्क केक, डोडा बरफी, कलाकंद, सोनपापड़ी की आपूर्ति की जा रही है. इन मिठाइयों में बेसन के नाम पर अरवा चावल की पिसाई कर लाल, पीले रंग देकर लड्डू बनाये जाते हैं, तो खोवा, छेना की जगह पर मधूसून पाउडर एवं अन्य केमिकल का उपयोग किये जाते है. हमारे पैसे तो खर्च हो जाते है और इन मिठाइयों को खाने से स्वास्थ्य पर भी बूरा असर पड़ता है.क्या कहते है चिकित्सक मदनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डा. नवल किशोर सिंह ने पूछे जाने पर बताया कि बाजार में बिकने वाली नकली मिठाइयों को खाने से गुरेज करना चाहिए. इनकों खाने से लीवर कैंसर, फूड प्वाइजिनिंग , उल्टी दस्त होना, जी मिचलाना, डायरिया जैसे कई प्रकार की बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है. मिठाइयों में मिलाये गये केमिकल एवं रंग का हमारे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता है.
Advertisement
लगन की शुरूआत होते ही नकली मिठाइयों से सजी दुकानें
लगन की शुरूआत होते ही नकली मिठाइयों से सजी दुकानें मदनपुर(औरंगाबाद).लगन शुरू होते ही मिठाइयों की मांग अचानक बढ़ जाती है. मदनपुर थाना क्षेत्र के प्राय: सभी दुकानों पर औरंगाबाद शहर से एजेंटों द्वारा टेंपो से लाद कर लड्डू, मोतीचूर, मुखदल, रसगुल्ला, मिल्क केक, डोडा बरफी, कलाकंद, सोनपापड़ी की आपूर्ति की जा रही है. इन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement