रजिस्ट्रेशन में विलंब शुल्क लेने पर छात्राएं भड़की, किया हंगामाछात्र नेता की पहल पर किशोरी सिन्हा महिला महाविद्यालय छात्राओं ने बिना विलंब शुल्क के भरा रजिस्ट्रेशन फॉर्म (फोटो नंबर-14)कैप्शन- प्राचार्य कक्ष में हंगामा करती छात्राएं औरंगाबाद (नगर)स्नातक पार्ट वन में बीए, बीएससी की छात्राओं का रजिस्ट्रेशन में किशोरी सिन्हा महिला महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा बिना आदेश के विलंब शुल्क एक सौ रुपये लिये जाने पर छात्राओं ने जम कर हंगामा किया. जब इसकी शिकायत छात्राओं ने प्रबंधन से की तो कहा गया कि बिना विलंब के साथ 27 नवंबर से एक दिसंबर तक ही तिथि निर्धारित थी. इस पर छात्रा प्रियंका कुमारी, आशिका कुमारी, रंजू कुमारी, निधि कुमारी, संगीता कुमारी ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा 28 नवंबर को सूची निकाली गयी थी, जिसमें बिना विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन सात दिसंबर तक होगा. बुधवार को छात्राओं ने जब रजिस्ट्रेशन कराने पहुंची तो देखा कि पहले लिस्ट को हटा कर एक नयी सूचना जारी है, जिसमें एक से सात दिसंबर तक विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरने का निर्देश था. हंगामा कर रही छात्राओं ने इसकी सूचना छात्र संगठन अभाविप व एनएसयूआइ को दी. इस पर अभाविप के प्रदेश सह मंत्री दीपक कुमार व एनएसयूआइ के उपाध्यक्ष विवेक सिंह महिला कॉलेज पहुंचे और प्रबंधन से बात की. जब प्रभार में रहे प्राचार्य वीरेंद्र सिंह से इसकी जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि बिना विलंब शुल्क का एक दिसंबर तक ही तिथि निर्धारित थी. इस पर छात्र नेताओं ने मगध विश्वविद्यालय के कुल सचिव सह परीक्षा नियंत्रक सुशील कुमार से दूरभाष पर बात की. कुलसचिव ने कहा कि जो तिथि निर्धारित थी उसमें 60 प्रतिशत छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया था. इसके कारण यह बिना विलंब शुल्क की तिथि बढ़ा दी गयी है. छात्र-छात्राओं से विलंब शुल्क नहीं लिया जायेगा. कुलसचिव ने महिला कॉलेज प्रबंधन को इससे अवगत कराया, जब जाकर छात्राएं शांत हुई और रजिस्ट्रेशन बिना विलंब शुल्क के साथ शुरू हुआ. एनएसयूआइ के सचिव मोहम्मद मजहर ने कहा कि सात दिसंबर तक बिना विलंब शुल्क के रजिस्ट्रेशन होगा. जिन छात्राओं को रजिस्ट्रेशन में एक सौ रुपये लिया गया है, उन्हें प्रबंधन द्वारा वापस किया जायेगा. इस मौके पर एनएसयूआइ के कॉलेज छात्रा प्रमुख पूनम कुमार सहित अन्य छात्रा उपस्थित थीं.
BREAKING NEWS
Advertisement
रजस्ट्रिेशन में विलंब शुल्क लेने पर छात्राएं भड़की, किया हंगामा
रजिस्ट्रेशन में विलंब शुल्क लेने पर छात्राएं भड़की, किया हंगामाछात्र नेता की पहल पर किशोरी सिन्हा महिला महाविद्यालय छात्राओं ने बिना विलंब शुल्क के भरा रजिस्ट्रेशन फॉर्म (फोटो नंबर-14)कैप्शन- प्राचार्य कक्ष में हंगामा करती छात्राएं औरंगाबाद (नगर)स्नातक पार्ट वन में बीए, बीएससी की छात्राओं का रजिस्ट्रेशन में किशोरी सिन्हा महिला महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा बिना आदेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement