28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य रूप से व्यवसायियों का इलाका वार्ड 16 में समुचित विकास नहीं

मुख्य रूप से व्यवसायियों का इलाका वार्ड 16 में समुचित विकास नहीं सफाई न होना लोगों को खल रही (फोटो नंबर-16,17)कैप्शन- वार्ड में बनी सड़क, मुख्य बाजार में पसरा कचरा औरंगाबाद (सदर) किसी-किसी वार्ड में विकास को लेकर नगर पर्षद की उपेक्षित स्पष्ट दिखती है. वार्ड के विकास की जवाबदेही वार्ड पार्षद के साथ-साथ नगर […]

मुख्य रूप से व्यवसायियों का इलाका वार्ड 16 में समुचित विकास नहीं सफाई न होना लोगों को खल रही (फोटो नंबर-16,17)कैप्शन- वार्ड में बनी सड़क, मुख्य बाजार में पसरा कचरा औरंगाबाद (सदर) किसी-किसी वार्ड में विकास को लेकर नगर पर्षद की उपेक्षित स्पष्ट दिखती है. वार्ड के विकास की जवाबदेही वार्ड पार्षद के साथ-साथ नगर पर्षद के पदाधिकारियों की भी बनती है. इसमें नगर पर्षद बेहद कमजोर साबित हो रहा है. वार्ड में समस्याओं का होना आम है. पर, उसे दूर करने की कोशिश नगर पर्षद भी कर सकती है. नगर विकास व शहरी विकास योजना से मिलनेवाले रुपये से वार्ड का समुचित विकास किया जा सकता है. पर, ऐसा संभव नहीं हो रहा. सिर्फ सड़कें चकाचक कर देना या नाली का निर्माण करा देने से विकास पूरा नहीं हो जाता. वहां की तमाम छोटी-बड़ी समस्याओं को भी हाथों-हाथ लेना नगर पर्षद का दायित्व बनता है, तभी सचमुच में वार्ड व लोगों का समुचित विकास हो पायेगा. नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड संख्या 16 विभाग की अनदेखी से समस्याओं से घिरा है. यहां जितने मकानें हैं उतनी दुकानें हैं. कहा जा सकता है कि वार्ड 16 का इलाका मुख्य रूप से व्यवसायियों का इलाका है. यहां सालों भर बाजार में भीड़ रहती है. व्यवसायियों की कमों बेस छोटी-बड़ी सभी गाड़िया व हर तरह के व्यापारी का यहां आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में कुछ आवश्यक सेवा की कमी लोगों को खलती है. मुख्य बाजार का अभिन्न हिस्सा वार्ड 16 में कई प्रकार की समस्याएं हैं. हालांकि, वार्ड पार्षद इस वार्ड के बिराटपुर व नावाडिह मुहल्ले में कई कार्य कराये हैं, पर उससे विकास पूरा नहीं हो सका. वार्ड में लाइट लगवाने, सड़क व नाली का निर्माण भी कराया गया, पर कुछ बुनियादी समस्याएं व आवश्यक सेवा की कमी अब भी लोगों को खल रही है. वार्ड 16 में जनवितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा भी लापरवाही बरती गयी है. मुख्य बाजार में नहीं हैं पेशाब घर : वार्ड 16 में भी अन्य वार्डों की तरह सफाई एक बड़ा मसला है. नालियों का समय पर सफाई न होना और कूड़ेदान की कहीं व्यवस्था नहीं होने से लोग परेशान रहते हैं. मुख्य बाजार के लोगों की शिकायत हैं कि व्यवसायियों के लिए कुछ आवश्यक सेवाओं का अभाव है. इसे नगर पर्षद पूरा नहीं कर रहा. व्यापारियों के लिए कहीं भी पेशाब घर की व्यवस्था नहीं की गयी है. घनी आबादी होने के कारण यहां से पेशाब घर की तलाश में काफी दूर जाना पड़ता है. इस व्यवस्था के प्रति व्यवसायियों में नाराजगी दिखती है. मुख्य बाजार में पेयजल की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है. वहीं कई मुहल्लों में कूड़ेदान की व्यवस्था नहीं रहने से लोग काफी परेशान होते हैं. कूड़ा फेंकने के लिए लोगों को दूसरे वार्ड के कूड़ेदान की सहायता लेना पड़ता है. ———————————अतिक्रमण भी बड़ी समस्या नगर पर्षद ने नये कर का निर्धारण कर कई गुणा आमदनी बढ़ा ली, पर सुविधा देने में पीछे क्यों हैं. मुख्य बाजार में पेशाब घर की बेहद आवश्यकता है. मुख्य बाजार में कूड़ेदान की भी कमी लोगों को खलती है. अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही, मुख्य बाजार निवासीवार्ड में सड़क व नाली तो बन गयी है, पर सफाई समय पर नहीं होती. नाली का समय-समय पर सफाई नहीं होने से उसका पानी बरसात में घर में घुस आता है. अन्य दिनों में भी सफाईकर्मी लापरवाही बरतते हैं. मोहम्मद कौशर, बिराटपुर निवासीमुहल्ले में कहीं कचरा फेंकने तक की व्यवस्था नहीं की गयी. अपने घर का कचरा फेंकने लोग दूसरे वार्ड में जाते हैं. या फिर आसपास की खाली जमीन में ही कचरों को फेंक दिया जाता है. कूड़ेदान की बेहद आवश्यकता है. गुड्डू कुमार, वार्ड वासीवार्ड 16 में जाम की समस्या गहरी है. इस वार्ड में अतिक्रमण भी एक बड़ी समस्या है. नगर पर्षद सड़कों पर से अतिक्रमण हटाने का प्रयास नहीं करती. ऐसे में हमेशा जाम की समस्या उत्पन्न होती है. साफ-सफाई भी एक बड़ा मामला है वार्ड में. छात्र आलोक कुमार, वार्डवासीसड़क व नाली तो वार्ड में बनी है, पर रोशनी की कमी है. वार्ड में कई जगह लाइट की व्यवस्था दी गयी पर वो पर्याप्त नहीं है. कुछ और लाइट की आवश्यकता है. वहीं वार्ड के बहुत से लोग राशन के लाभ से वंचित हैं. जन वितरण प्रणाली विक्रेता लापरवाही बरतते हैं. बबलू कुमार, वार्ड वासी———————–पीसीसी व नाली का हुआ निर्माण वार्ड संख्या 16 के वार्ड पार्षद नीलम देवी है. इनके प्रतिनिधि उदय कुमार गुप्ता बताते हैं कि वार्ड 16 में विकास के बहुत से कार्य हुए हैं, जो कुछ शेष है उसे पूरा कराया जा रहा है और आगे कराया जायेगा. महावीर मंदिर रोड में सात लाख रुपये से पीसीसी व नाली का निर्माण कराया गया. बिराटपुर -नावाडीह रोड में डोमन भगत के घर से शिव मंदिर चौधरी मुहल्ले तक व डाॅ वसीम के सामनेवाली गली में सात लाख रुपये से नाली निर्माण कराया गया है. बिराटपुर मुहल्ले में तीन लाख रुपये से पुलिया निर्माण हुआ. वार्ड में 15 एलइडी, 15 सीएफएल लाइट लगाये गये. वार्ड के लोगों को कन्या विवाह योजना, कबीर अंत्येष्टि, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन जैसी योजनाओं का लाभ दिया गया है. उदय गुप्ता बताते हैं कि वार्ड के विकास से संबंधित कई और कार्य बाकी हैं, जिसे योजना में लिया गया है और उसे पूरा कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें