गोह के छठू बिगहा में अवैध शराब भट्ठी ध्वस्त12 क्विंटल जावा महुआ के साथ 100 लीटर शराब बरामद, दो गिरफ्तार फोटो नंबर-22,23,परिचय-बरामद महुआ के साथ उत्पाद पुलिस ,चूल्हे पर बन रहा शराब औरंगाबाद (ग्रामीण)औरंगाबाद के उत्पाद विभाग पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. गोह प्रखंड के छठु बिगहा गांव में उत्पाद विभाग की पुलिस ने बड़े पैमाने पर अवैध रूप से चल रहे शराब भट्ठी को ध्वस्त किया है.उत्पाद निरीक्षक आशुतोष कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी. यहां पर गणेश बिंद नामक व्यक्ति महुआ शराब निर्माण का अवैध कारोबार कर रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस पहुंची तो आश्चर्यचकित रह गयी. गणेश बिंद के घर से उसके धान के खेत तक महुआ शराब निर्माण का जाल बिछा हुआ था. आठ ड्राम में भरा हुआ महुआ बरामद किया गया और फिर उसे वहीं पर नष्ट कर दिया गया. पुलिस को 100 लीटर शराब हाथ लगा है. कारोबारी व काम में लगे लोग पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गये. इस संबंध में उत्पाद निरीक्षक आशुतोष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छठु बिगहा गांव में कार्रवाई की गयी. 12 क्विंटल जावा महुआ नष्ट किया गया. गांव में कारोबारी द्वारा बनाये गये बड़े-बड़े चूल्हे व उस पर रखे बड़े-बड़े उपकरण यह बता रहे थे, कि भारी पैमाने पर अवैध रूप से महुआ शराब का निर्माण किया जाता है. कारोबारी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. इधर, गोह प्रखंड के ही सोसना गांव में भी छापेमारी की गयी. यहां से महुआ शराब बेच रहे दो अवैध कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
गोह के छठू बिगहा में अवैध शराब भट्ठी ध्वस्त
गोह के छठू बिगहा में अवैध शराब भट्ठी ध्वस्त12 क्विंटल जावा महुआ के साथ 100 लीटर शराब बरामद, दो गिरफ्तार फोटो नंबर-22,23,परिचय-बरामद महुआ के साथ उत्पाद पुलिस ,चूल्हे पर बन रहा शराब औरंगाबाद (ग्रामीण)औरंगाबाद के उत्पाद विभाग पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. गोह प्रखंड के छठु बिगहा गांव में उत्पाद विभाग की पुलिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement