33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद सुरेंद्र यादव का शहादत दिवस मनाने का नर्णिय

शहीद सुरेंद्र यादव का शहादत दिवस मनाने का निर्णय औरंगाबाद (नगर)बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ की एक बैठक रविवार को होम गार्ड कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता विजय कुमार पांडेय ने की. इस दौरान होमगार्ड के जवानों व पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से आगामी तीन दिसंबर को शहीद सुरेंद्र यादव का शहादत दिवस मनाने का […]

शहीद सुरेंद्र यादव का शहादत दिवस मनाने का निर्णय औरंगाबाद (नगर)बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ की एक बैठक रविवार को होम गार्ड कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता विजय कुमार पांडेय ने की. इस दौरान होमगार्ड के जवानों व पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से आगामी तीन दिसंबर को शहीद सुरेंद्र यादव का शहादत दिवस मनाने का निर्णय लिया. सचिव गुप्तेश्वर पाठक ने कहा कि सुरेंद्र यादव की मौत टंडवा बम बलास्ट के दौरान हो गयी थी, उस समय नवीनगर थानाध्यक्ष सहित आठ लोगों की मौत घटनास्थल पर हुई थी. उन्होंने कहा कि सर्वसम्मति से होमगार्ड के जवानों ने स्व सुरेंद्र यादव के पैतृक गांव देव प्रखंड के चतुर बिगहा में तीन दिसंबर को द्वितीय शहादत दिवस के मौके पर मूर्ति के अनावरण के साथ कार्यक्रम का आयोजन होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएम कंवल तनुज व एसपी बाबू राम होंगे. वहीं बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ पटना के संरक्षक भूतपूर्व विधायक सोम प्रकाश यादव, प्रदेश महासचिव सुदेश्वर प्रसाद, उपेंद्र नाथ सहित अन्य लोग कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल होंगे. बैठक में उपेंद्र नाथ, रामप्रवेश यादव, सुरिठ पासवान, जयराम पाठक, अरुण कुमार, नरेश यादव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें