35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरसात में बारिश होते ही वार्ड 14 के सड़कें डूब जाती

बरसात में बारिश होते ही वार्ड 14 के सड़कें डूब जातीसफाई व्यवस्था काफी कमजोर महीनों तक जलजमाव से जूझते रहते हैं लोग(फोटो नंबर-11,12)कैप्शन- नाला निर्माण में जुटे मजदूर, भोला साव शिव मंदिर के पास कचरो से पटा गली औरंगाबाद (सदर)कहीं-कहीं वार्डों की हालात देखने से प्रतित होता है कि आखिर नगर पर्षद ने विकास क्या […]

बरसात में बारिश होते ही वार्ड 14 के सड़कें डूब जातीसफाई व्यवस्था काफी कमजोर महीनों तक जलजमाव से जूझते रहते हैं लोग(फोटो नंबर-11,12)कैप्शन- नाला निर्माण में जुटे मजदूर, भोला साव शिव मंदिर के पास कचरो से पटा गली औरंगाबाद (सदर)कहीं-कहीं वार्डों की हालात देखने से प्रतित होता है कि आखिर नगर पर्षद ने विकास क्या किया. वार्ड में जरूरी सुविधाओं को लागू करने में नगर पर्षद इतना पीछे क्यों है, लोगों को समझ में नहीं आता. नगर पर्षद का बहुत वार्ड विकास से अछुता है. वार्ड में लगी गंदगी, सफाई की अनियमितता, कचरों का अंबार व बजबजाती नालियों को देख ऐसा लगता है कि वार्ड का विकास सचमुच अधूरा है. वार्ड नंबर 14 शहर के पुराने मुहल्लों की सूची में शामिल है. यहां के लोग भी वर्षों से स्थायी निवासी के रूप में इस वार्ड में निवास करते हैं. शाहपुर रोड व टिकरी मुहल्ला के नाम से जाना जाने वाला यह इलाका आज भी पुरानी तसवीरों को याद के रूप है. वार्ड 14 के अंतर्गत आनेवाली कई सड़कें बरसात में डूब जाती है. नालियों का पानी जब भर कर सड़क पर आता है तो उससे महीनों तक लोगों को निजात नहीं मिलता. वार्ड 14 के पुराने गैस एजेंसी व बिंदु आरा मशीन के समीप स्थित एक छोटे से पुल के नीचे जब बरसात में नालियों का पानी सड़क पर आता है तो उसे साफ कराने में या कहें कि नाले की उड़ाही में नगर पर्षद के पसीने छूट जाते हैं. महीनों तक नगर पर्षद जलजमाव से निबटने के लिए कई उपकरणों के साथ यहां लड़ाई लड़ रहा होता है. वार्ड में बड़े नाले की जरूरत है और उसकी नियमित साफ-सफाई भी अतिआवश्यक है. वार्ड 14 में सफाई व्यवस्था भी लचर देखी गयी. भोला साव शिव मंदिर के समीप से होकर जाने वाली गली में कचरा का अंबार इस तरह से लगा था कि वहां से लोगों को गुजरना मुश्किल साबित हो रहा था. जिस समय वार्ड का जायजा लिया जा रहा था उस समय तो वहां पर से कई महिलाएं मुंह ढक कर जा रही थी. आस-पास के कई लोगों ने बताया कि कचरा का उठाव ही नहीं होता है. दो-चार दिन होने के बाद कचरा से काफी दुर्गंध आती है. इससे बीमारी होने का भी डर सताता है. इस पर वार्ड पार्षद का कोई ध्यान ही नहीं है. कुछ लोगों ने बताया कि यहां पर मंदिर में सुबह पूजा करने के लिए श्रद्धालु आते हैं, लेकिन गली में कचरा पसरने के कारण कई लोगों तो दूसरे गली से होकर जाते हैं. वहीं अन्य कई जगहों पर पसरे कचरे व निजी जमीन में जमा पानी वार्ड की बदहाली को पेश करती है. ऐसा लगता है कि यहां भी सफाईकर्मी वार्ड की सफाई के नाम पर खानापूर्ति करते हैं. कुछ लोगों का कहना है कि सफाईकर्मी तो शायद ही कभी इस मुहल्ले में पहुंचते हैं. वार्ड में देखा गया कि वार्ड पार्षद द्वारा छोटे नाली व सड़कें बनायी गयी है, पर आधी अधूरी योजना से इस वार्ड का भला नहीं हो सकता. इस वार्ड में अभी भी बहुत से काम अधूरे हैं. जिसका पूरा होने के इंतजार में यहां के लोग पलकें बिछाये हुए हैं. ———————सड़कों को बनाना बेहद जरूरीवार्ड 14 की बहुत सी सड़क टूटी हुई है. जलजमाव की स्थिति से निबटने के लिए नगर पर्षद कोई योजना नहीं बना रही. फिर बरसात में मुहल्ला डूब जायेगा.अजय कुमार, टिकरी मुहल्लावार्ड पार्षद की कोई प्लानिंग नहीं दिखती. सड़क निर्माण व नाली निर्माण करा देने से बाकी समस्याओं पर परदा नहीं डाला जा सकता. वार्ड में और भी बहुत तरह की समस्याएं हैं.राजू शर्मा, टिकरी मुहल्लावार्ड के मुख्य सड़कों को बनाना बेहद जरूरी है. मुहल्ले में साफ-सफाई के लिए कोई योजना नहीं दिखती, वार्ड पार्षद भी देखने नहीं आते कि किस स्थिति में लोग रह रहे हैं. डब्ल्यू कुमार, शाहपुर रोड निवासीवार्ड में कूड़े फेकने की व्यवस्था तो बनायी गयी, पर उसका समय पर उठाव भी होना चाहिए. कचरा रोड पर पसरा रहता है. आने-जानेवाले लोगों को बहुत बुरा लगता है. सुनीता देवी, टिकरी परनिकट भविष्य में भी वार्ड के विकास से संबंधित कोई योजना नहीं दिख रही. कहीं-कहीं ईंट सोलिंग व नाली निर्माण हुआ है, लाइट भी लगा है पर वार्ड में और भी अन्य सुविधाएं चाहिए. सविता शर्मा, शाहपुर———————जलजमाव की समस्या होगी ठीक वार्ड 14 के वार्ड पार्षद मुन्ना देवी है. इनके प्रतिनिधि रामप्रवेश भगत ने बताया कि नगर पर्षद से विकास के लिए जितने रुपये मिले उसका पूरा उपयोग किया गया. वार्ड में रोशनी के लिए लाइट लगाये गये. इसका लाभ लोग उठा रहे हैं. इसके अलावे शहरी विकास योजना से आठ लाख रुपये की लागत से नाली व पीसीसी का निर्माण कराया गया. आजाद नगर मुहल्ले में नाली निर्माण व पीसीसी का निर्माण सात लाख रुपये से कराया गया. टिकरी मुहल्ले के मलिन बस्ती में सौ-सौ फुट की चार गलियों को पक्का ईंट सोलिंग से चकाचक किया गया. लगभग पांच लाख रुपये की ये योजना थी. इसके अलावे अभी टिकरी रोड में 13 लाख रुपये की लागत से नाला निर्माण कराया जा रहा है. ये नाला टिकरी मोड़ से बिंदु आरा मशीन तक बनेगी. आगे की योजना में मुख्य सड़क को शामिल किया जायेगा. साथ ही मुहल्ले में जो जलजमाव की समस्या है उसे भी ठीक किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें