औरंगाबाद में बारातियों से भरी बोलेरो ट्रक में मारी टक्कर,मौके पर ही तीन की मौत,पांच जख्मी- पेज वन फोटो नंबर-1,2-परिचय- दुर्घटनाग्रस्त वाहन, घायल बरातीऔरंगाबाद,ग्रामीण.औरंगाबाद- डालटेनगंज पथ में बारात से लौट रही एक बोलेरो खड़ी ट्रक से टकरा गयी. इस घटना में तीन बारातियों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि अन्य पांच बराती गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना में मारे गये प्रमोद पासवान ,जेबी नाथ विश्वकर्मा और पप्पू तिवारी झारखंड राज्य के गढवा जिला अंतर्गत बरडीहा मंझियावा गांव के रहने वाले थे. गंभीर रूप से घायल नंदलाल प्रसाद, राहुल प्रजापति, विजेंद्र कुमार, रौशन कुमार और संतोष कुमार भी इसी गांव के रहने वाले है. बोलेरो में ही बैठे पम्पल विश्वकर्मा को हल्की चोट लगी है.सभी पांचों घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए मगध मेडिकल कालेज गया रेफर किया है.अस्पताल के चिकित्सकों की माने तो संतोष और नंदलाल प्रसाद की स्थिति काफी गंभीर है.यह घटना शुक्रवार की अहले सुबह चार बजे के करीब घटी है. मिली जानकारी के अनुसार गढवा जिले के बरडीहा मंझियावा गांव से नरेश प्रसाद गुप्ता के पुत्र रविकांत कुमार की बारात गुरूवार की शाम औरंगाबाद प्रखंड के जम्होर पहुंची. शादी की रस्म पूरी होने के बाद बाराती धीरे-धीरे अपने घर की ओर निकलना प्रारंभ कर दिये.रात्रि तीन बजे के करीब प्रमोद पासवान अपना बोलेरो लेकर आठ बारातियों के साथ घर के लिए निकल पड़ा. इसी क्रम में औरंगाबाद- डालटेनगंज रोड एनएच 139 में डीएवी स्कूल के समीप पूर्व से खड़ी एक डंपर में बोलेरो टकरा गयी. दुर्घटना इतनी भयावह थी कि वाहन के परखचे उड़ गये. इस घटना में प्रमोद पासवान, जेबी नाथ विश्वकर्मा और पप्पू तिवारी की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबिक छह लोग घायल हो गये.स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.घटना की सूचना पाकर नगर थाना की पुलिस पहुंच और वाहन से फंसे शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा और मृतकों व घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दी. नगर थानाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम करने के उपरांत शवों को परिजनों के हवाले कर दिया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
औरंगाबाद में बारातियों से भरी बोलेरो ट्रक में मारी टक्कर,मौके पर ही तीन की मौत,पांच जख्मी- पेज वन
औरंगाबाद में बारातियों से भरी बोलेरो ट्रक में मारी टक्कर,मौके पर ही तीन की मौत,पांच जख्मी- पेज वन फोटो नंबर-1,2-परिचय- दुर्घटनाग्रस्त वाहन, घायल बरातीऔरंगाबाद,ग्रामीण.औरंगाबाद- डालटेनगंज पथ में बारात से लौट रही एक बोलेरो खड़ी ट्रक से टकरा गयी. इस घटना में तीन बारातियों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि अन्य पांच बराती गंभीर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement