नवंबर के 20 दिनों में 10 की मौतरफ्तार व लापरवाही बन रही मौत का कारण औरंगाबाद, ग्रामीणऔरंगाबाद शहर से होकर गुजरी राष्ट्रीय राज मार्ग-दो, एनएच-98 व एनएच-139 लगातार दुर्घटनाओं का गवाह बन रहा है. लोगों के जीवन पर रफ्तार भारी पड़ रही है. आये दिन सड़क दुर्घटना की घटना में लोग जान गंवा रहे हैं. कुछ की मौत रफ्तार की वजह से हुई तो कुछ की मौत लापरवाही से. पिछले एक माह में 10 लोगों की मौत सड़क दुर्घटनाओं में हुई है. आठ नवंबर यानी विधानसभा चुनाव की मतगणना के दिन लापरवाह भरी रफ्तार से पांच लोगों की जान चली गयी. घटना ओरा गांव के समीप की है. सड़क के किनारे खड़े पांच लोगों को एक अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया था, जिसमें चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी थी. जबकि, गंभीर रूप से घायल एक मासूम की मौत इलाज के दौरान घटना के तीसरे दिन हो गयी. मरनेवालों में चारों एक ही परिवार के थे. इस घटना के कारण ओरा गांव में दीपावली का त्योहार नहीं मनाया गया. इस घटना के दो दिन बाद ओरा गांव के समीप ही बाइक सवार की चपेट में आकर ओरा के ही राजेंद्र ठाकुर की मौत हो गयी. ठीक दो दिन बाद एनएच -दो पर कामा बिगहा मोड़ के समीप एक ट्रक से कुचल कर वृद्ध की मौत हो गयी. मंगलवार की रात एनएच-98 पर मंजुराही गांव के समीप कंस्ट्रक्शन कंपनी के एक वाहन से कुचल कर देवकुली गांव के बाइक सवार एक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सड़क को घंटों जाम कर सरकार व प्रशासन के विरुद्ध आक्रोश का इजहार किया. घटना का अंजाम देनेवाले वाहन को आक्रोशितों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था. यहां तक की प्रशासन के पदाधिकारियों को खदेड़ भी दिया था. इस घटना के ठीक दो दिन बाद शुक्रवार की अहले सुबह बरातियों से भरी बोलेरो एनएच 139 पर डीएवी स्कूल के समीप खड़े ट्रक से टकरा गयी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गयी और पांच लोग घायल गये. इस घटना के पीछे रफ्तार कारण बना. नशे में रहे चालक की लापरवाही से घटी घटनाऔरंगाबाद-डालटेनगंज रोड में बोलेरो दुर्घटना की घटना के पीछे चालक को जिम्मेवार माना जा रहा है. बोलेरो में बरडीहा से नौ लोग बरात जाने के लिए सवार हुए थे. जम्होर गांव में बरात के दौरान बोलेरो का चालक प्रमोद पासवान व अन्य बरातियों ने जमकर शराब पी थी और शराब के नशे में ही वापस लौटने की तैयारी हो गयी थी. घटना में हल्के तौर पर घायल हुए पम्पल विश्वकर्मा की माने तो दुर्घटना के पीछे चालक जिम्मेवार है. शराब के नशे में वाहन चला रहा था. डीएवी स्कूल के समीप पहले से खड़ी डंपर उसे दिखायी नहीं पड़ी और वाहन सीधे डंपर से टकरा गयी.दूल्हे ने कराया पोस्टमार्टम बोलेरे व डंपर की टक्कर में तीन लोगों की मौत के बाद बरात से लौट रहे बरातियों में हड़कंप मच गयी. दूल्हा व उसके परिजनों को तो जैसे सांप सूंघ गया. बरात से घर वापस लौटने के दौरान सगे-संबंधियों के साथ दूल्हा अस्पताल पहुंचा और घटना की जानकारी ली. पोस्टमार्टम हाउस के पास खड़े होकर तीनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया और फिर कुछ अन्य लोगों के सहयोग से शव को लेकर घर की ओर रवाना हो गया. इस दृश्य को देख कर कुछ लोगों के आंखों में आंसू आ गये. लोगों का कहना था कि दुल्हन को साथ ले जाने के बजाय शवों के साथ दूल्हा गया. यह घटना काफी हृदयविदारक थी. सदर अस्पताल में घायलों को देखने पहुंचे बरातियों के आंख में आंसू थे.
Advertisement
नवंबर के 20 दिनों में 10 की मौत
नवंबर के 20 दिनों में 10 की मौतरफ्तार व लापरवाही बन रही मौत का कारण औरंगाबाद, ग्रामीणऔरंगाबाद शहर से होकर गुजरी राष्ट्रीय राज मार्ग-दो, एनएच-98 व एनएच-139 लगातार दुर्घटनाओं का गवाह बन रहा है. लोगों के जीवन पर रफ्तार भारी पड़ रही है. आये दिन सड़क दुर्घटना की घटना में लोग जान गंवा रहे हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement