आश्वासन नहीं, काम करके दिखाऊंगा : विधायक (फोटो नंबर-5)- विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा को सम्मानित करते जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह. डीलरों ने किया ओबरा विधायक का अभिनंदन.प्रतिनिधि, दाउदनगर (अनुमंडल)बिहार फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के तत्वावधान में बुधवार की देर शाम ओबरा विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा का अभिनंदन समारोह आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता कर रहे एसोसिएशन के मगध प्रमंडल प्रभारी सह जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह ने बुके प्रदान कर विधायक का अभिनंदन किया. जिला सचिव ने डीलरों को होने वाली समस्याओं की चर्चा करते हुए उम्मीद जतायी कि अब आसानी से राशन व केरोसिन डीलरों को उपलब्ध हो सकेगा, ताकि लाभुकों को समुचित तरीके से इसका लाभ पहुंचाया जा सके. इस मौके पर अपने संबोधन में विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि वह आश्वासन नहीं, बल्कि कार्य करके दिखायेंगे. 10 वर्षों तक पंचायत प्रतिनिधि के रूप में जनता की सेवा करने का अवसर मिला है. अब विधायक के रूप में ओबरा विधानसभा क्षेत्र की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा. अधूरे कार्यों को पूरा करूंगा. धरातल तक विकास की किरणें पहुंचायी जायेंगी. उन्होंने डीलरों से कहा कि समुचित तरीके से जविप्र का लाभ आम जनता को मिलाना चाहिए. राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह, राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज व युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार यादव समेत अन्य वक्ताओं ने महागंठबंधन की ऐतिहासिक जीत के लिए आम जनता का आभार प्रकट किया. अभिनंदन समारोह में महावीर सिंह, युगल सिंह, विजय सिंह, दीनानाथ प्रसाद व विकास कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
आश्वासन नहीं, काम करके दिखाऊंगा : विधायक
आश्वासन नहीं, काम करके दिखाऊंगा : विधायक (फोटो नंबर-5)- विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा को सम्मानित करते जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह. डीलरों ने किया ओबरा विधायक का अभिनंदन.प्रतिनिधि, दाउदनगर (अनुमंडल)बिहार फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के तत्वावधान में बुधवार की देर शाम ओबरा विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा का अभिनंदन समारोह आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement