जिले में बढ़ रही सड़क दुर्घटना को लेकर पुलिस-प्रशासन गंभीर125 स्थानों को घोषित किया डेंजर जोन चिह्नित डेंजर जोन स्थानों पर लगाये जायेंगे धीमी गति से वाहन चलाने संबंधी बोर्ड औरंगाबाद (नगर)जिले में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटना को लेकर पुलिस-प्रशासन काफी चिंतित है. पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने पूरे जिले में 125 जगहों को डेंजर जोन में घोषित किया है. सभी डेंजर जगहों पर धीमी गति से वाहन चलाने से संबंधित निर्देश फ्लैक्स बोर्ड के माध्यम से दिया जायेगा. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जम्होर थाना क्षेत्र के मोड़ डिहरी व बड़वां मोड़ को डेंजर जोन में चिह्नित किया गया है. यहां पर तीखा मोड़ व स्टेशन मोड़ होने के कारण अधिकतर घटनाएं घटती है. नवीनगर के थाना मोड़, रोशन बिगहा मोड़, जनकपुर पोखरा, तेतरिया मोड़, कॉलेज मोड़ को भी चिह्नित किया गया है. इन जगहों पर तीनमुहानी होने के कारण एकाएक वाहन टर्न करती है और दूसरे वाहनों में टकराने की आशंका रहती है. फेसर थाना क्षेत्र के फेसर मोड़, चतरा मोड़ चिह्नित किया गया है. इन स्थानों पर तीन तरफ से वाहन आते-जाते हैं, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. यहां पर रोड ब्रेकर बनाया जायेगा. ढिबरा थाना क्षेत्र के बेढनी बरंडा मोड़, बनुआ मोड़, हैदर चक मोड़, चंदा स्कूल मोड़, तेतराइन स्कूल मोड़, विशुनपुर मोड़, बेढना नहर पुल, नेयामतपुर मसजिद, डूमरी मोड़ को चिह्नित किया गया है. नरारी कला क्षेत्र के मेह पुल, ससना चौक, मंझियावां अंकोरहा मोड़ को डेंजर जोन बताया गया है. खुदवां थाना क्षेत्र के खुदवां बाजार, रामनगर, मलवां स्कूल के पास, खुदवां थाना के पास को भी चिह्नित किया गया है. कुटुंबा थाना क्षेत्र के संडा मोड़, दधपा मोड़, तमसी पुल के पास, सुही मोड़ को डेंजर जोन घोषित किया गया है. कासमा थाना क्षेत्र के डोमन बिगहा मोड़, कासमा आमस मोड़, मिया बिगहा मोड़ को चिह्नित किया गया है. सलैया थाना क्षेत्र के बेरी खिरियांवा मोड़, बेला हसनपुर पुल के समीप जेंडर जोन बताया गया है. बारुण थाना के केश्व मोड़, ब्लॉक मोड़, चरण मोड़, सिरिस हाइस्कूल, टेंगरा पुल, जोगिया मोड़, सनथुआ मोड़, नवोदय विद्यालय के पास, पिपरा हैंडल मोड़ को चिह्नित किया गया है. खैरा थाना क्षेत्र के बीआरबीसीएल के पास, खापिया मोड़ को भी डेंजर जोन माना गया है. दाउदनगर थाना के तरारी मोड़, सिपहा मोड़, भखरूआ मोड़, तरार गांव के समीप, टीचर ट्रेनिंग कॉलेज को चिह्नित किया गया है. हसपुरा थाना क्षेत्र के सिहाड़ी नहर पुल, सलेमपुर नहर पुल, इटवां महाविद्यालय के समीप, नरसन रोड में रेफरल अस्पताल के पास, पहड़पुरा नहर पुल, रघुनाथपुर मोड़ को चिह्नित किया गया है. देव थाना के गंजेरी स्थान, कर्मडीह मोड़, कोनी हाउस, देव गोदाम, केताकी शिव मंदिर के पास चिह्नित किया गया है. रफीगंज थाना क्षेत्र के रेगनिया मोड़, काशी बिगहा मोड़, ब्लॉक मोड़, तिनेरी मोड़, कर्मा हाइस्कूल, कचनपुर रोड, दनई मोड़ को डेंजर जोन के रूप में चिह्नित किया गया है. नगर थाना क्षेत्र के जसोइया मोड़, महाराणा प्रताप चौक, कामा बिगहा मोड़, पिपरडीह मोड़, रतनुआ मोड़, हसौली मोड़, क्षत्रीय नगर, फारम मोड़ को चिह्नित किया गया है. इन जगहों पर काफी अधिक घटना होने की आशंका रहती है. देवकुंड थाना के त्रिसंकट मोड़, हथियारा मोड़, देवकुंड पुल, महाराजगंज मोड़, खजांची बिगहा मोड़, बनतारा मोड़ को डेंजर जोन में रखा गया है. गोह थाना क्षेत्र के नगाइन शेखपुरा मोड़, कैथी नहर, हमीदनगर चौक, गोह बाजार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डाढा मोड़, भुरकुंडा नहर, बाजार वर्मा, दुल्हा चौक, तुलसी बिगहा मोड़, महुआ धाम मोड़, जाजापुर पेट्रोल पंप, डिहुरी चौक को भी चिह्नित किया गया है. रिसियप थाना क्षेत्र के शिवन बिगहा, रिसियप बाजार, सड़सा मोड़, दोमुहान पुल, घेउरा मोड़ को चिह्नित किया गया है. मदनपुर थाना के खिरियावां मोड़, मदनपुर बाजार, बनिया मोड़, शिवगंज बाजार, देव मोड़ को डेंजर जोन है. अंबा थाना क्षेत्र के जनता कॉलेज मोड़, सतबहिनी मंदिर, अंबा चौक, स्टेट बैंक एटीएम के पास हरदता पावर ग्रिड, एरका कॉलनी, धनीबार, बिरसा बिगहा, छकनबार, बालूगंज मोड़ को चिह्नित किया गया है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरा गांव, भेडि़या मोड़, मंजुराही गांव के समीप, खैरी गांव के समीप डेंजर जोन चिह्नित किया है. इन सभी डेंजर जगहों पर तीखा मोड़, स्कूल, बाजार, सघन आबादी होने के कारण आये दिन सड़क दुर्घटना की घटनाएं घटते रहती है, जिससे हमेशा लोगों की मौत होती रहती है. इन सभी जगहों पर धीमी गति से वाहन चलाने का बोर्ड लगाया जायेगा. साथ ही लोगों को दुर्घटना से बचाव होने के कारण बताया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
जिले में बढ़ रही सड़क दुर्घटना को लेकर पुलिस-प्रशासन गंभीर
जिले में बढ़ रही सड़क दुर्घटना को लेकर पुलिस-प्रशासन गंभीर125 स्थानों को घोषित किया डेंजर जोन चिह्नित डेंजर जोन स्थानों पर लगाये जायेंगे धीमी गति से वाहन चलाने संबंधी बोर्ड औरंगाबाद (नगर)जिले में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटना को लेकर पुलिस-प्रशासन काफी चिंतित है. पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने पूरे जिले में 125 जगहों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement