हसपुरा व ओबरा में रबी महोत्सव का आयोजन जीरो टिलेज से गेहूं की बुआई करने पर जोर देर से मसूर का बीज वितरण पर प्रखंड प्रमुख ने जतायी नाराजगी (फोटो नंबर-23)परिचय- रबी कृषि महोत्सव का दीप प्रज्वलित कर उदघाटन करते प्रखंड प्रमुख अखिलेश्वर प्रसाद सिंह व अन्य हसपुरा (औरंगाबाद) प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में रबी महोत्सव का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, सहायक निदेशक संरक्षण पदाधिकारी अजय कुमार वर्मा, बीडीओ वेद प्रकाश, 20 सूत्री अध्यक्ष चंद्रेश पटेल ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. प्रखंड प्रमुख ने अपने उद्घाटन भाषण में कृषि अधिकारियों के विरुद्ध नाराजगी जताते हुए कहा कि मसूर लगाने का समय समाप्त हो गया. इसके बाद किसानों के बीच बीज वितरण करने का कोई औचित्य नहीं रह गया. किसानों से अपील की कि बीज नहीं ले. पूर्व में ढैचा व मक्का का बीज में धांधली किये जाने का आरोप पदाधिकारियों पर लगाया. कहा कि किसानों के बीच बीज वितरण नहीं किया गया. बीज विक्रेता पैसे भंजा लिये. इसकी शिकायत जिलाधिकारी से करेंगे. उन्होंने कहा कि विलंब से बीज आने पर आनन -फानन में बीज वितरण किखा जाता है. पौधा संरक्षण के सहायक जिला निदेशक अजय कुमार वर्मा ने किसानों के बीच जीरो टिलेज से गेहूं की फसल लगाने पर जोर दिया. कहा कि जीरो टिलेज से खेती में उपज अधिक होती है. साथ ही खाद, बीज, दवा, पानी की बचत होती है. किसानों से अनुदान पर बीज लेने का आग्रह किया. बीडीओ वेद प्रकाश ने कहा कि किसान मेहनती होते हैं. उनके मेहनत से फसल का उत्पादन बढ़ेगा तो देश आगे बढ़ेगा. खेतों की मिट्टी की जांच अवश्य करायें. डीजल अनुदान खाते में भेजे जाने की बात कही. उन्होंने गांव स्तर पर किसान समिति बनाये जाने की वकालत की. कहा कि इससे सरकारी लाभ की जानकारी किसानों को समय पर मिलेेगी. मौके पर जिला पार्षद दिनेश कुशवाहा, भाजपा नेता मदन यादव ने किसानों के बीच अपनी बात रखी. महोत्सव की देखरेख कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने की. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रखंड कृषि समन्वयक राज कुमार सिंह, अमरेश सिंह, अरविंद सिंह, उमेश सिंह समेत किसान सलाहकारों का योगदान सराहनीय रहा.
BREAKING NEWS
Advertisement
हसपुरा व ओबरा में रबी महोत्सव का आयोजन
हसपुरा व ओबरा में रबी महोत्सव का आयोजन जीरो टिलेज से गेहूं की बुआई करने पर जोर देर से मसूर का बीज वितरण पर प्रखंड प्रमुख ने जतायी नाराजगी (फोटो नंबर-23)परिचय- रबी कृषि महोत्सव का दीप प्रज्वलित कर उदघाटन करते प्रखंड प्रमुख अखिलेश्वर प्रसाद सिंह व अन्य हसपुरा (औरंगाबाद) प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में रबी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement