35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर से बोलेरो व बाइक की चोरी

शहर से बोलेरो व बाइक की चोरीवाहन चोर गिरोह फिर सक्रिय, दो दिनों में चोरी की तीसरी घटना(फोटो नंबर-8)कैप्शन- बोलेरो चोरी होने के बाद प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंचे पीडि़त व अन्य(लीड) औरंगाबाद (ग्रामीण)शहर में वाहन चोर गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है. पिछले दो माह से चोरी की घटना में अंकुश लगा हुआ […]

शहर से बोलेरो व बाइक की चोरीवाहन चोर गिरोह फिर सक्रिय, दो दिनों में चोरी की तीसरी घटना(फोटो नंबर-8)कैप्शन- बोलेरो चोरी होने के बाद प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंचे पीडि़त व अन्य(लीड) औरंगाबाद (ग्रामीण)शहर में वाहन चोर गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है. पिछले दो माह से चोरी की घटना में अंकुश लगा हुआ था लेकिन, इधर दो दिनों के भीतर तीन वाहनों की चोरी कर चोरों ने एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है. पुलिस के लिए यह चुनौती है, जिसे पार पाना संभव नहीं दिख रहा है. पहले भी दर्जनों वाहन चोरों के भेट चढ़ चुके हैं. जितनी वाहन चोरी हुई है उसके अपेक्षा वाहनों की बरामदगी न के बराबर है. शनिवार की रात औरंगाबाद शहर से एक बोलेरो और एक बाइक की चोरी कर ली गयी. जयप्रकाश नगर मुहल्ले में योगेंद्र कुमार का प्लाटिना बाइक बीआर 26 ई,3906 तब चोरी कर ली गयी जब अपने बहनोई के घर वह खाना खाने आये थे. खाना खाने के बाद लौटने के लिए बहार निकले तो उसका बाइक गायब था. दूसरी घटना शनिवार की रात टिकरी मुहल्ले की है. सुनील मालाकार के घर के समीप से बोलेरो वाहन बीआर 09 एम, 8800 को चोरों ने चोरी कर ली. वाहन सुनील मालाकार के बहनोई शशिभूषण कुमार का था. शशिभूषण बेगुसराय के मंझौल गांव के रहनेवाले हैं. पीड़ित ने बताया कि अपने गांव से शनिवार की रात 10 बजे के करीब अपने ससुराल टिकरी मुहल्ला पहुंचे थे. मध्य रात में चोरों ने घर के समीप से बोलेरो की चोरी कर ली. इधर, इस संबंध में नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष असलम अली ने बताया कि दोनों वाहन मालिकों द्वारा चोरी की घटना से संबंधित आवेदन दिये गये हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें