35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेतों की मट्टिी की जांच करायें जरूर

खेतों की मिट्टी की जांच करायें जरूर (फोटो नंबर-15 )परिचय-रबी महोत्सव में उपस्थित प्रखंड प्रमुख अनिता देवी , बीडीओ अशोक प्रसाद व अन्य दाउदनगर (अनुमंडल)प्रखंड कार्यालय परिसर में रबी महोत्सव के लिए प्रशिक्षण सह उपादान वितरण शिविर लगाया गया. इसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख अनिता देवी, बीडीओ अशोक प्रसाद, सीओ विनोद सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र […]

खेतों की मिट्टी की जांच करायें जरूर (फोटो नंबर-15 )परिचय-रबी महोत्सव में उपस्थित प्रखंड प्रमुख अनिता देवी , बीडीओ अशोक प्रसाद व अन्य दाउदनगर (अनुमंडल)प्रखंड कार्यालय परिसर में रबी महोत्सव के लिए प्रशिक्षण सह उपादान वितरण शिविर लगाया गया. इसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख अनिता देवी, बीडीओ अशोक प्रसाद, सीओ विनोद सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने किया. संबोधन में राजद के प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि अनुदान व प्रोत्साहन से किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन का लाभ मिल रहा है. किसानों को और जागरूक होने की जरूरत है. भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने कहा कि सरकार द्वारा जो योजनाएं बनायी जाती है, उसे जमीन पर पहुंचाने में अधिकारी ही नहीं, बल्कि नेता भी जवाबदेह हैं. जिला मिट्टी जांच अधिकारी सूर्य मोहन झा ने कहा कि मिट्टी की जांच कराने से उत्पादकता व गुणवत्ता पर बेहतर प्रभाव पड़ता है. सभी किसानों को मिट्टी जांच करानी चाहिए. कार्यक्रम की देखरेख कर रहे संजय कुमार ने कहा कि उपादानों का वितरण कृषि भवन में सोमवार से होगा. मौके पर प्रभारी कल्याण पदाधिकारी राम विनय शर्मा, कृषि समन्वयक विजय कुमार, शैलेंद्र कुमार, किसान सलाहकार संजीत कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें