स्कूलों के खुलने व बंद होने का समय तय नहीं !(फोटो नंबर-19) परिचय-स्कूल के गेट पर खेलते बच्चे अंबा (औरंगाबाद) प्रखंड के दर्जनों स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियां के लिए समय सीमा तय नहीं है. स्कूल कब खुलते हैं और कब बंद होता है इसके लिए समय का कोई निर्धारण नहीं है. गुरुवार को मीडिया की टीम प्राथमिक स्कूल भलुआड़ी पहुंची, तो 10 बज कर 10 मिनट हो रहे थे, स्कूल बंद थे. बच्चे स्कूल के गेट पर चढ़ कर खेल रहे थे. जब उनसे स्कूल के समय के बारे में पूछा गया तो बच्चों ने बताया कि मास्टर साहेब आवईत होतथी. प्राथमिक स्कूल रहम बिगहा समय से खुला पाया गया, पर 12 बज कर 30 मिनट में ही स्कूल बंद देख गया. इधर, मीडिल स्कूल झखरी में भी 10़ 30 बजे तक शिक्षक नहीं आये थे. रसोइया स्कूल पहुंच गयी थी. थोड़ी ही देर बाद स्कूल खुला पाया गया. स्कूल के बंद पाये जाने संबंधी जानकारी जब बीइओ परशुराम प्रसाद को दी गयी तो उन्होंने सीआरसीसी को भेजने की बात कही. सबसे बड़ी बात तो यह है कि प्रखंड के अधिकारी आखिर स्कूल की मॉनीटरिंग कैसे करते हैं, जब दर्जनों स्कूल में ऐसा देखने को मिलता है.
BREAKING NEWS
Advertisement
स्कूलों के खुलने व बंद होने का समय तय नहीं !
स्कूलों के खुलने व बंद होने का समय तय नहीं !(फोटो नंबर-19) परिचय-स्कूल के गेट पर खेलते बच्चे अंबा (औरंगाबाद) प्रखंड के दर्जनों स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियां के लिए समय सीमा तय नहीं है. स्कूल कब खुलते हैं और कब बंद होता है इसके लिए समय का कोई निर्धारण नहीं है. गुरुवार को मीडिया की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement