देव में छठ का महत्व अद्वितीय : आयुक्तदेव में छठ मेले का उद्घाटन, उमड़े श्रद्धालुडीएम बोले-छठ से देव की पूरे विश्व में पहचानफिर उठी राजकीय मेला घोषित करने की मांगफोटो: 16 एयूआर 17: छठ मेले का उद्घाटन करते आयुक्त व अन्य अधिकारी.प्रतिनिधि, देव (औरंगाबाद)सूर्य उपासना का महापर्व छठ राष्ट्रीय पर्व बनता जा रहा है. पूरे देश में छठ मनाया जा रहा है. कई राज्यों में छठ का बड़े स्तर पर आयोजन हो रहा है. भगवान भास्कर की नगरी देव में छठ का महत्व अद्वितीय है. ये बातें प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी ने कहीं. वह सोमवार को देव मेले के उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित कर रही थीं.जिलाधिकारी कंवल तनुज ने भी देव की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान सूर्यदेव प्रत्यक्ष देवता हैं, देव पूरे विश्व में इस पर्व के नाम पर जाना-पहचाना जा रहा है. हम सभी का सौभाग्य है कि इस पर्व में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. उद्घाटन के मौके पर विधान पार्षद राजन कुमार सिंह, जिला पार्षद रंजू देवी, एसपी बाबू राम, एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, जदयू जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह व अन्य मौजूद थे. एसपी बाबूराम ने कहा कि छठ मेले में आनेवाले सभी श्रद्धालुओं को पूरी सुरक्षा दी जा रही है. लोग निर्भीक होकर अनुष्ठान करें. कार्यक्रम का संचालन कर रहे एसडीओ ने कहा कि मेले में कानून व व्यवस्था को कहीं से भी प्रभावित नहीं होने दिया जायेगा. विधान पार्षद ने देव के छठ मेले को राजकीय मेला घोषित करने की मांग की.
BREAKING NEWS
Advertisement
देव में छठ का महत्व अद्वितीय : आयुक्त
देव में छठ का महत्व अद्वितीय : आयुक्तदेव में छठ मेले का उद्घाटन, उमड़े श्रद्धालुडीएम बोले-छठ से देव की पूरे विश्व में पहचानफिर उठी राजकीय मेला घोषित करने की मांगफोटो: 16 एयूआर 17: छठ मेले का उद्घाटन करते आयुक्त व अन्य अधिकारी.प्रतिनिधि, देव (औरंगाबाद)सूर्य उपासना का महापर्व छठ राष्ट्रीय पर्व बनता जा रहा है. पूरे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement