नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में सोलर लाइट लगाने का निर्णयनवीनगर (औरंगाबाद) नगर पंचायत कार्यालय में शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष राधा सिंह की अध्यक्षता में बोर्ड की सामान्य बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान नगर पंचायत के विकास कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा हेतु अध्यक्ष द्वारा समिति का गठन कर दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु बोर्ड का अनुमोदन प्राप्त कर विभाग को लिखे जाने की बात कही गयी. इसके अलावे बोर्ड के माध्यम से लेखापाल कनीय अभियंता आदि अनुभवी लोगों की नियुक्ति हेतु विभाग को सूचित करना तथा चपरासी व रात्रि प्रहरी के लिए बोर्ड का अनुमोदन प्राप्त करना आवश्यक बताया गया. सभी वार्डों में बनायी जा रही नाली व पीसीसी आदि का निरीक्षण करने के दौरान अध्यक्ष प्रतिनिधि व पार्षद प्रतिनिधि को भी साथ रखने की बात तय की गयी. योजना समाप्ति के उपरांत तत्काल भुगतान किये जाने पर बल दिया गया. वार्ड नंबर चार व 14 में नाली, चापाकल लगाने का काम शीघ्र प्रारंभ किये जाने की बात कही गयी. वहीं वार्ड नंबर 10 में आइएसडीपी के अंतर्गत एक भी कार्य नहीं किये जाने का भी मामला उठाया गया. वार्ड पांच में अब तक कम्यूनिस्ट हॉल का निर्माण नहीं किये जाने पर चिंता जताया. सबों के लिए आवास योजना व आवास लाभुकों को भुगतान प्राथमिकता के आधार पर नगर प्रबंधक के जांचोपरांत करने की बात कही गयी. सोलर लाइट, चापाकल व गरीब बस्तियों में सौंदर्यीकरण किये जाने का भी निर्णय लिया गया. बैठक के दौरान शिवेंद्र, उपाध्यक्ष रेणु देवी, नगर प्रबंधक राजीव रंजन सिंह, वार्ड पार्षद अमित कुमार, राजेश्वर प्रसाद, संतोष कुमार, शिवनाथ यादव, रेश्मा परवीन समेत सभी वार्ड पार्षद उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में सोलर लाइट लगाने का नर्णिय
नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में सोलर लाइट लगाने का निर्णयनवीनगर (औरंगाबाद) नगर पंचायत कार्यालय में शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष राधा सिंह की अध्यक्षता में बोर्ड की सामान्य बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान नगर पंचायत के विकास कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा हेतु अध्यक्ष द्वारा समिति का गठन कर दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement