27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतियोगिता से बच्चों की निखरती है प्रतिभा

प्रतियोगिता से बच्चों की निखरती है प्रतिभा (फोटो नंबर-5) परिचय-पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का उदघाटन करते सेवानिवृत्त शिक्षक अलखदेव प्रसाद व अन्य मदनपुर (औरंगाबाद)मदनपुर थाना क्षेत्र के एरकी कला गांव में शैक्षणिक जागृति मंच सह ग्रामीण विकास संगठन द्वारा प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा तीन स्तर पर ग्रुप ए में इंटर के छात्र-छात्रा, […]

प्रतियोगिता से बच्चों की निखरती है प्रतिभा (फोटो नंबर-5) परिचय-पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का उदघाटन करते सेवानिवृत्त शिक्षक अलखदेव प्रसाद व अन्य मदनपुर (औरंगाबाद)मदनपुर थाना क्षेत्र के एरकी कला गांव में शैक्षणिक जागृति मंच सह ग्रामीण विकास संगठन द्वारा प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा तीन स्तर पर ग्रुप ए में इंटर के छात्र-छात्रा, ग्रुप बी में नौवीं व 10वीं व ग्रुप सी में वर्ग पांच से आठ तक के छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया. प्रतियोगिता की लिखित परीक्षा 13 नवंबर को हुई. प्रत्येक ग्रुप से उच्चतर अंक पाने वाले 20-20 प्रतिभागियों का चयन मौखिक प्रश्नोतरी सामान्य ज्ञान परीक्षा के लिए किया गया. इन चयनित छात्र-छात्राओं के बीच शनिवार को मौखिक परीक्षा कार्यक्रम का उद्घाटन सेवानिवृत्त शिक्षक अलख देव प्रसाद ने दीप जला कर किया. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले सभी ग्रुप के प्रतिभागियों को वृहद सामान्य ज्ञान की पुस्तक, ग्लोब व डिक्शनरी दिये गये तथा अन्य तीनों ग्रुपों में शेष 17 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार मुख्य अतिथि एरकी कला पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार उर्फ दारोगा महतो ने दिये. इस दौरान राजेश कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षा से बच्चों में छुपी प्रतिभा में निखरने का अवसर मिलता है. 14 नवंबर चाचा नेहरू का जन्मदिन व बाल दिवस है. बच्चे कल के भविष्य है. जरूरत है इनके अंदर छुपी प्रतिभा को पहचान कर तराशने की. कार्यक्रम के आयोजन में शशिनाथ मिश्रा, वृंद प्रसाद, धनंजय प्रसाद, अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, सचिव संजय मेहता का सराहनीय योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें