35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक पर गड़ासे से हमला, घायल

औरंगाबाद (ग्रामीण). औरंगाबाद शहर से कुछ ही दूरी पर स्थिति मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंदौली गांव में पूर्व से चला आ रहा विवाद को लेकर मारपीट की घटना घटी है. रमेश कुमार नामक युवक को धारदार हथियार(गड़ासा) से वार कर जख्मी कर दिया गया. परिजनों द्वारा इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भरती कराया […]

औरंगाबाद (ग्रामीण). औरंगाबाद शहर से कुछ ही दूरी पर स्थिति मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंदौली गांव में पूर्व से चला आ रहा विवाद को लेकर मारपीट की घटना घटी है. रमेश कुमार नामक युवक को धारदार हथियार(गड़ासा) से वार कर जख्मी कर दिया गया. परिजनों द्वारा इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचारके बाद स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया. घटना शुक्रवार की सुबह की है.
इस मामले में दोनों पक्षों द्वारा अलग-अलग प्राथमिकी मुफस्सिल थाना में दर्ज करायी गयी है. दूसरे पक्ष का भी कहना है कि महिला सुगिया देवी के साथ मारपीट की गयी. मुफस्सिल थाना में जख्मी रमेश कुमार के बयान प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें सुरेंद्र यादव, अशोक यादव, राकेश यादव, राजेश यादव, ब्रजेश यादव और विजय यादव को आरोपित बनाया गया है. दूसरे पक्ष की प्राथमिकी में फूलकेश्वर यादव, रामप्रवेश यादव, उमेश यादव, रमेश यादव और कमलेश यादव को आरोपित बनाया गया है.
थानाध्यक्ष अनंत राम ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है. दोनों पक्षों द्वारा करायी गयी प्राथमिकी में कुल 11 लोग आरोपित बनाया गया है. सुरेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें